Hindi News / Indianews / Political Drama In Up Bjp High Command Furious Due To Senior Leaders Not Attending The Meeting

UP में सियासी ड्रामा, बड़े नेताओं के बैठक में नहीं पहुंचने से भड़के BJP आलाकमान

India News (इंडिया न्यूज), UP: आम चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में BJP को मिली शिकस्त के बाद से प्रदेश में बीजेपी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। लखनऊ में 14 जुलाई 2024 को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसके बाद से यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच उत्तर […]

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), UP: आम चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश में BJP को मिली शिकस्त के बाद से प्रदेश में बीजेपी में सब कुछ सही नहीं चल रहा है। लखनऊ में 14 जुलाई 2024 को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई थी, जिसके बाद से यूपी का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच उत्तर प्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर बीजेपी के आलाकमान की प्रतिक्रिया सामने आई है।

बैठक में नहीं पहुंचे दोनों डिप्टी सीएम

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री सीएम योगी की बैठक में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के शामिल न होने पर भारतीय जनता पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना है। UP की आम चुनाव में हार की समीक्षा करने के लिए योगी आदित्यनाथ ने यूपी में कई जगहों पर पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। लेकिन बैठक में दोनों डिप्टी सीएम नहीं पहुंचे थे।

‘पंजाब में खुल्लम-खुल्ला मिल रहे ISI और खालिस्तानी…’ पाक एक्सपर्ट के दावे से भारतीय खुफिया एजेंसियों के उड़े होश

UP

दो दिनों तक चलेगी बैठक

सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ अभी नीति आयोग की बैठक में मौजूद हैं। बीजेपी मुख्यालय में कुछ ही देर में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक होगी। इस बैठक में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। यह बैठक शनिवार और रविवार दो दिनों तक चलेगी।

Top News Kanwar Yatra पर आतंकी साया? कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बुलाए गए ATS के कमांडो

ये नेता पहुंचे पार्टी ऑफिस

बता दें मुख्यमंत्री परिषद की बैठक के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत कई नेता पार्टी ऑफिस पहुंच चुके हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी,गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल बीजेपी कार्यालय पहुंच चुके हैं।

बैठक में अनुपस्थित रहे ये नेता

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले प्रयागराज मंडल में बैठक की थी, जिसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे थे। इसके बाद मुरादाबाद में हुई बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी नहीं पहुंचे थे। इसके बाद सीएम योगी ने शुक्रवार  (26 जुलाई 2024) को लखनऊ मंडल में बैठक की थी, जिसमें डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नहीं पहुंचे थे।

Tags:

bjp meetingBrajesh Pathakbreaking newsIndia newsJP NaddaPM ModiUPUttar PradeshYogi Adityanathइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue