Hindi News / Indianews / Power Cut During Program Of Energy Minister Ak Sharma Praising Government Work In Mau Officer Suspended

अपने काम की तारीफ करने गये थे उर्जा मंत्री, कार्यक्रम में गुल हुई बिजली, जब हुए पानी-पानी तो बड़े अफसरों पर फोड़ दिया ठीकरा

Energy Minister AK Sharma: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा अपने गृह जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे, तभी बिजली कट गई। वह हनुमान घाट मोहल्ले में हरिकेशपुर टीसीआई मोड़ पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Energy Minister AK Sharma: उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा अपने गृह जिले में एक कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे, तभी बिजली कट गई। वह हनुमान घाट मोहल्ले में हरिकेशपुर टीसीआई मोड़ पर एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी बिजली आपूर्ति ठप हो गई। आनन-फानन में अधिकारियों ने बिजली आपूर्ति बहाल की। ​​ऊर्जा मंत्री ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है। बिजली विभाग के दो अफसरों को निलंबित करने के साथ ही दो अन्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

इस घटना के तुरंत बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ने संबंधित उपखंड अधिकारी प्रकाश सिंह और जेई ओपी कुशवाहा को निलंबित कर दिया। वहीं, अधिशासी अभियंता भुवन राज सिंह और अधीक्षण अभियंता संजीव वैश्य को इस लापरवाही के लिए चार्जशीट देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।

‘देश में कुछ लोग औरंगजेब को आदर्श मानने लगे हैं …’, विपक्ष पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह, दे डाली बड़ी चेतावनी

Energy Minister AK Sharma

कार्य्रकम के दौरान गुल हुई बिजली

वह 27 तारीख को सरकार द्वारा आयोजित 8 साल बेमिसाल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेने के लिए एक दिन पहले ही अपने गृह जिले में पहुंचे थे। नगर क्षेत्र के हनुमान घाट मंदिर पर घाटों के पुनर्विकास की विभिन्न परियोजनाओं के कार्यक्रम के दौरान बिजली चली गई और कार्यक्रम फ्लैश लाइट में संपन्न हुआ। यहां तक ​​कि मंत्री को अपने जूते ढूंढने के लिए मोबाइल की रोशनी का इस्तेमाल करना पड़ा।

बिजली विभाग ने की बड़ी कार्रवाई

बिजली विभाग ने इस मामले को उच्च स्तर पर गंभीरता से लेते हुए जिम्मेदार बिजली कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी किया है। इस सख्त कार्रवाई में संबंधित उपखंड अधिकारी और अवर अभियंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही अधिशासी अभियंता को आरोप पत्र जारी कर अधीक्षण अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

सपा सांसद के घर हुई तोड़फोड़, तिलमिला उठे अखिलेश यादव, दे दिया ऐसा बयान BJP से लेकर करणी सेना तक मचा बवाल

गर्मी बढ़ते ही बढ़ गए फाल्ट

गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में फाल्ट के कारण बिजली कटौती शुरू हो गई है। 24 घंटे बिजली आपूर्ति वाले लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में बुधवार को कई घंटे बिजली कटौती की गई। इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी फाल्ट के नाम पर बिजली कटौती की जा रही है। प्रदेश में बिजली की मांग 21,394 मेगावाट को पार कर गई है।

‘इनको हिंदू से बदबू आती है और नमाज…’, रवि किशन के इस बयान ने मचाया बवाल, खोलकर रख दी अखिलेश यादव की पोल

Tags:

Arvind Kumar SharmaEnergy Minister AK SharmaUP Bijli Mantri
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue