Hindi News / Indianews / Prasanna Sankar Leave Aside Common Man Even Billionaire Got Fed Up With His Wife Infidelity Revealed All His Wife Dark Secrets By Sharing Screenshot

आम आदमी छोड़िए अरबपति भी पत्नी की बेवफाई से हुआ तंग, स्क्रीनशॉट शेयर कर खोल दिए पत्नी के सारे काले राज

Prasanna Sankar: सिंगापुर के क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL.com के संस्थापक प्रसन्ना शंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना दर्द बयां किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह से उन्हें इस समय पुलिस और अपनी पत्नी दोनों से ही उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Prasanna Sankar: अरबों की टेक कंपनी शुरू करने वाले एक उद्यमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने बताया है कि किस तरह से उन्हें इस समय पुलिस और अपनी पत्नी दोनों से ही उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया है कि वह चेन्नई पुलिस से ‘भाग रहे हैं’। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी की बेवफाई के बारे में भी बात की है। उन्होंने इससे जुड़े कुछ सबूत भी स्टोरी में शेयर किए हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि उनकी पत्नी किसी दूसरे आदमी से कंडोम लाने के लिए कह रही हैं।

क्या है पूरा मामला?

कहानी सिंगापुर के क्रिप्टो सोशल नेटवर्क 0xPPL.com के संस्थापक प्रसन्ना शंकर की है। उन्होंने रिपलिंग नाम की एक कंपनी भी शुरू की है। वह लिखते हैं, ‘मैं तलाक ले रहा हूं। मैं इस समय चेन्नई पुलिस से भाग रहा हूं और तमिलनाडु के बाहर छिपा हुआ हूं। यह मेरी कहानी है।’ चेन्नई में जन्मे प्रसन्ना ने एनआईटी त्रिची से पढ़ाई की और कंपनी शुरू करने के लिए अमेरिका चले गए।

जिसकी वजह से असद की गिरी थी सरकार, भारतीय सेना में शामिल हुआ वो खतरनाक हथियार, चीन-पाकिस्तान के उड़े होश

Prasanna Sankar (पत्नी और उसके आशिक के चैट का स्क्रीनशॉट किया शेयर)

80 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस, प्रिंस चार्ल्स को भरी महफिल में किया था Kiss, प्रोड्यूसर संग घर से भागी, फिर हुआ ऐसा हाल कि…?

पत्नी की बेवफाई से बर्बाद हो गई शादी

प्रसन्ना का कहना है कि हाल ही में उनकी शादी बर्बाद हो गई है, जिसकी वजह उनकी पत्नी दिव्या की बेवफाई है। उनका कहना है कि दिव्या से उनकी मुलाकात एनआईटी त्रिची में पढ़ाई के दौरान हुई थी। उनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं और उनका एक 9 साल का बेटा है। उन्होंने लिखा, ‘हाल ही में हमारी शादी तब टूट गई जब मुझे पता चला कि दिव्या का अनूप नाम के शख्स के साथ 6 महीने से ज्यादा समय से अफेयर चल रहा था।’

प्रसन्ना ने शेयर किया स्क्रीनशॉट

अगली पोस्ट में उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं, जो उनकी पत्नी द्वारा अनूप को भेजे गए मैसेज हैं। पहले स्क्रीनशॉट में दिव्या मैसेज करती नजर आ रही हैं, ‘क्या आप XL साइज के कंडोम खरीदेंगे? ये गार्जियन, वॉटसन या 7-11 पर हैं… इस मैसेज का रिप्लाई न करें, मैं इसे अभी डिलीट कर रही हूं। ये सभी ऑर्चर्ड रोड पर हैं।’ प्रसन्ना का कहना है कि ये स्क्रीनशॉट उन्हें अनूप की पत्नी ने भेजे हैं। दूसरे स्क्रीनशॉट में ‘2 वयस्कों’ के लिए होटल के कमरे की बुकिंग दिखाई गई है, जिसे दिव्या की मेल आईडी से बुक किया गया था।

दुनिया में किस देश के पास है सोने का सबसे बड़ा भंडार, भारत के मुकाबले क्या है पाकिस्तान की हालत?

बलात्कार का लगाया आरोप

उन्होंने लिखा, ‘इसके बाद हम इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि तलाक के बाद मुझे उसे कितने मिलियन डॉलर देने होंगे। वह दुखी थी और उसने मेरे खिलाफ फर्जी पुलिस शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया कि मैंने उसे मारा है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘बाद में उसने फर्जी शिकायत दर्ज कराई कि मैंने उसके साथ बलात्कार किया है, मैंने उसके नग्न वीडियो प्रसारित किए हैं आदि। सिंगापुर पुलिस ने इन आरोपों की जांच की और उन्हें निराधार पाया और मुझे निर्दोष घोषित किया।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने भारत में तलाक के लिए आवेदन किया। उसने अमेरिका में तलाक के लिए आवेदन किया और इस तलाक से अधिक पैसे कमाने की कोशिश कर रही थी।’

प्रसन्ना ने बच्चे का अपहरण करने का लगाया आरोप

प्रसन्ना ने आरोप लगाया है कि दिव्या ने उनके 9 साल के बेटे का अपहरण कर लिया था, जिसके बाद मामला कोर्ट में पहुंच गया। उन्होंने स्क्रीनशॉट के जरिए बताया है कि कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया और बच्चे की संयुक्त कस्टडी का आदेश दिया। उन्होंने कहा, ‘उसने मुझे चेन्नई आकर बसने के लिए कहा। हमने एक एमओयू साइन किया कि मैं उसे करीब 9 करोड़ रुपये और हर महीने 4.3 लाख रुपये दूंगा।’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि दिव्या ने बाद में एमओयू की शर्तों को मानने से इनकार कर दिया।

Depression को हराकर आशुतोष शर्मा ने रातोंरात किया कमाल, 27 करोड़ी पंत के जबड़े से ऐसे छीनी जीत, पूरी दुनिया में हो रही चर्चा

Tags:

Prasanna Sankar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue