संबंधित खबरें
जंगल में मिला 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए, आखिर किसने छुपाई करोड़ों की संपत्ति, जब पुलिस को पता चला तो फटी रह गई आंखें
अपने पापों का प्रायश्चित करेंगे एकनाथ शिंदे? अचानक उठाया ऐसा कदम, महाराष्ट्र की राजनीति में आ गया भूचाल, भाजपाइयों के उड़ गए होश
मयूरभंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में छुपाई 171 लीटर देसी शराब जब्त
महाराष्ट्र में हो गया विभागों का बंटवारा, फडणवीस ने रखा गृह विभाग तो अजित पवार को मिला वित्त, मुंह ताकते रह गए शिंदे!
4 लड़कों के साथ रहती थी 1 लड़की, दुनिया से छुपकर करती थी ये काम, पता चला तो फटी रह गईं पुलिस की आंखें
पंजाब के मोहाली में ढह गई 3 मंजिला इमारत, 4 लोगों के दबे होने की आशंका, राहत और बचाव कार्य जारी
India News (इंडिया न्यूज़), Bihar, पटना: 31 अगस्त और एक सितंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक मुंबई में रखी गई है। यह गठबंधन की तीसरी बैठक है। पहली बैठक पटना में तो दूसरी बेंगलुरू में हो चुकी है। बेंगलुरू में गठबंधन का नाम और समन्वय के लिए दिल्ली में एक ऑफिस बनाने का फैसला किया गया था। आस लगाई जा रही है की तीसरी बैठक में गठबंधन के संयोजक और चेयरमैन का नाम तय किया जाएगा।
संयोजक के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सबसे आगे चल रहा है। हालांकि बीते दिनों नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें संयोजक बनने की या पीएम उम्मीदवार बनने की कोई इच्छा नहीं है। वह सिर्फ विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम कर रहे है। वही जदयू के महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार में संयोजक और पीएम उम्मीदवार बनने की पूरी योग्यता है, हालांकि वह किसी रेस में नहीं है।
#WATCH | Ahead of the next meeting of the INDIA alliance, Prashant Kishor says, "As far as the efforts by Nitish Kumar are concerned, his own condition is so bad that there is no guarantee of his foothold in his own state. What can he do for Opposition unity at the national… pic.twitter.com/dexcP49w4K
— ANI (@ANI) August 29, 2023
अब नीतीश कुमार के संयोजन बनने वाली बात पर उनके पूराने साथी प्रशांत किशोर ने तंज किया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि जहां तक नीतीश कुमार की कोशिशों की बात है तो उनकी खुद की हालत इतनी खराब है कि उनके अपने ही राज्य में पैर जमाने की कोई गारंटी नहीं है। राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता के लिए वह क्या कर सकते हैं?।
प्रशांत किशोर ने आगे कहा, “यदि आप क्रम को देखें तो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस है, टीएमसी है, उसके बाद डीएमके आती है- उन्होंने अपना पूरा राज्य जीता है और उनके पास 20-25 सांसद हैं। वे अपना राज्य जीतने का दावा कर सकते हैं। नीतीश कुमार के पास कुछ नहीं है- ना दल है, ना छवि है। उन्हें किस आधार पर (INDIA का संयोजक) बनाया जा सकता है?।”
वही नीतीश कुमार के भरोसेमंद साथी और बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधर ने कहा कि हमने बार-बार कहा है कि चाहे संयोजक की बात हो या नेता की, सभी निर्णय समय पर लिए जाएंगे और आपको बताया जाएगा… चुनाव में हमें बहुमत दीजिए, बिना किसी परेशानी के नेता चुनकर बता देंगे।
यह भी पढ़े-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.