मप्र। इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन(Pravasi Bharatiya Sammelan) 8 जनवरी से शुरू हो रहा है। यह तीनदिवसीय सम्मेलन 10 जनवरी तक चलेगा। इसमें 70 देशों के 3500 से ज्यादा अतिथि हिस्सा ले रहें हैं। इस शुरुआत आज भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के द्वारा किया जा रहा है। कल यानी 9 जनवरी को पीएम मोदी अतिथियों को संबोधित करेंगे, वहीं अंतिम दिन 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा समापन संबोधन किया जाएगा।
सम्मेलन के पहले दिन सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली, ऑस्ट्रेलिया की सांसद जेनेटा मैस्करेनहास शामिल होंगे। बीते दिन सुरीनाम के राष्ट्रपति दिल्ली से इंदौर पहुंचे हैं। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित शीर्ष अधिकारियों के द्वारा उन्हें एयरपोर्ट से रिसीव किया गया।
राज्य और केंद्र सरकार की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। लगभग 10,000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। इंदौर शहर को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए लिखा है कि” मप्र के 8 करोड़ लोगों की ओर से मैं आप सभी का स्वागत करता हूं”।
प्रवासी भारतीय दिवस हर साल 9 जनवरी को मनाया जाता है। तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वर्ष 2002 में इसे मनाने की घोषणा की थी। यह दिन महात्मा गांधी की भारत वापसी का प्रतीक है। महात्मा गांधी वर्ष 1915 में दक्षिण अफ्रीका से स्वदेश लौटे थे। 2015 के बाद से यह हर दूसरे साल मनाया जाता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.