संबंधित खबरें
13 करोड़ की सरकारी बिल्डिंग के नीचे दबे 400 कमाने वाले 40 दिहाड़ी मजदूर, चश्मदीद ने बताई दिल दहलाने वाली आपबीती
सियाचिन की कड़कती ठंड में अब सेना का सुरक्षाकवच बनेगा ये DRDO का 'हिमकवच', माइनस 60 डिग्री में भी देगा राजिस्थान जैसी गर्माहट
India Bloc की टूट पर लग गई आखिरी मुहर, उद्धव ठाकरे ने कर दिया बड़ा ऐलान, सुनते ही कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजों का लटक गया मुंह
भारत-तालिबान के मिलन को भारत के इस मौलाना ने बताया शुभ संकेत, साक्षी महाराज को जमकर सुनाई खड़ी खोटी, सुन नहीं पाएंगे BJP सांसद
सावधान! इधर बैंक बैलेंस चेक करने को डाला PIN उधर अकाउंट से सफा हो जाएगा सारा पैसा, इस नए स्कैम से हो जाए ज़रा सतर्क!
टूटकर बिखर गया इंडिया गठबंधन, लगातार मिल रही हार से कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाग रहे सहयोगी, क्या इस तरह BJP का मुकाबला करेगा विपक्ष?
India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh 2025: कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने महाकुंभ 2025 में एक संवाद के दौरान सनातन, पाकिस्तान और भारत की विपक्षी पार्टियों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को सभी समस्याओं की जड़ बताया और कहा कि जब तक इसका इलाज नहीं होगा, तब तक सनातन का विकास नहीं हो सकता।
महाकुंभ मे देवकीनंदन ठाकुर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा पुजारियों और ग्रंथियों को पैसे दिए जाने के सवाल पर कहा कि जब वे मौलवियों को वेतन दे रहे थे, तब उन्हें पुजारियों की याद नहीं आई। अगर आप कोई झूठा वादा करते हैं और उसे पूरा नहीं कर पाते हैं, तो इसका क्या फायदा।
देवकीनंदन ठाकुर ने आगे पाकिस्तान का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मैं कहूं कि मुझे छह महीने के लिए पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना दीजिए, तो मैं इस देश के सभी पार्टी नेताओं को एक-एक महीने के लिए पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना दूंगा।
समाचार चैनल एबीपी न्यूज के सनातन संवाद में पहुंचे कथावाचक ने कहा कि पाकिस्तान हमारे देश की सभी समस्याओं का बीज है। जब तक पाकिस्तान का इलाज नहीं होगा, तब तक सनातन का विकास नहीं होगा, सारी समस्याओं की जड़ पाकिस्तान है और पाकिस्तान से मोहब्बत, जो लोग यहां रहते हैं और पाकिस्तान से मोहब्बत करते हैं, वही सारी समस्याओं की जड़ हैं।
उन्होंने सवाल किया कि आज तक इस देश के कितने राजनीतिक दलों ने हिंदुओं और सनातन के उत्थान के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि इस देश पर सबसे पहला हक सनातनियों का है। इसलिए सबसे पहले हमारी पूजा और पद्धति का पालन होना चाहिए। उसके बाद हम किसी अन्य धर्म के बारे में सोचेंगे।
देवकीनंदन ठाकुर ने पुरानी सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब देश का बंटवारा हुआ तब भी हिंदू खतरे में थे और पाकिस्तान बनने के बाद भी वक्फ बोर्ड का गठन किया गया। वक्फ बोर्ड बनाकर उन्हें जमीन पर कब्जे का अधिकार दिया गया।
सीएम योगी को लेकर उन्होंने कहा कि धर्म और राजनीति दोनों को जानने वाला शासक ही देश का शासक बन सकता है। वक्फ बोर्ड बनाने वालों ने सनातन के साथ विश्वासघात किया है और सनातन बोर्ड बनाने वाले ही हमारे साथ न्याय करेंगे। हमें उम्मीद है कि कुंभ के बाद मोदी और योगी हमें खुशखबरी देंगे। अगर सभी साधु-संत एक साथ आवाज उठाएंगे तो हमें सफलता जरूर मिलेगी।
Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तार के लिए नीतीश सरकार का बड़ा कदम, संजय झा ने जताई खुशी
देवकीनंदन ठाकुर ने थूक जिहाद और मोहन भागवत पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कुंभ में गैर हिंदुओं का प्रवेश तब वर्जित किया गया जब आप सनातन का सम्मान नहीं करते। साधु-संतों का सम्मान नहीं करते। अगर गंगा-यमुना में आस्था नहीं है तो वे कुंभ में क्यों आएं। थूक जिहाद कौन करता है? खाने में पेशाब क्यों करते हैं? मोहन भागवत के मथुरा और काशी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि आप हमें मथुरा-काशी दिलवा दीजिए, फिर हम आगे के बारे में सोचेंगे।
आग बुझाते-बुझाते सूख गया अमेरिका का पानी! लॉस एंजिल्स की तबाही में निकला ‘सुपर पॉवर’ का दम
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.