Hindi News / Indianews / Prayagraj Mahakumbh Stampede 2025 People Hotel Bookings Cancelled

महाकुंभ भगदड़ का खौफ, 25% श्रद्धालुओं ने कैंसिल की जाने की प्लानिंग, इन लोगों को चुकानी पड़ेगी कीमत

Prayagraj Mahakumbh Stampede: भगदड़ के बाद लोगों के मन में महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों के बीच पर्यटकों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। जिसका असर यहां के होटल, रेस्टोरेंट और तमाम टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों पर भी दिख रहा है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Prayagraj Mahakumbh Stampede:  प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। भगदड़ के बाद लोगों के मन में महाकुंभ में व्यवस्थाओं को लेकर उठ रहे सवालों के बीच पर्यटकों ने अपनी यात्रा स्थगित कर दी है। जिसका असर यहां के होटल, रेस्टोरेंट और तमाम टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटरों पर भी दिख रहा है। पिछले दो दिनों में प्रयागराज में 25 फीसदी श्रद्धालुओं ने अपनी होटल बुकिंग रद्द कर दी है। महाकुंभ के पहले दिन से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंच रहे थे। जिसके चलते यहां स्थित सभी होटलों की बुकिंग फुल थी।

लेकिन अब नई बुकिंग में भी कमी देखी जा रही है, वहीं भगदड़ से पहले होटलों में कमरे बुक कराने वाले 25 फीसदी श्रद्धालुओं ने भी अपनी बुकिंग रद्द कर दी है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए प्रयागराज होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजेंद्र सिंह ने बताया कि इन यात्रियों ने कुंभ क्षेत्र में हालात सामान्य होने पर उन्हें सूचित करने को कहा है।

भारत के इतिहास मे अब तक कितनी महिलाओं ने संभाला मुख्यमंत्री का पद? कई नाम आपको कर सकते हैं हैरान

Prayagraj Mahakumbh Stampede

भगदड़ के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में कमी आई

एक अन्य होटल मालिक ने बताया कि भगदड़ के तुरंत बाद कई बाहरी यात्रियों ने प्रयागराज में होटल बुक करा लिए थे, लेकिन हादसे की खबर मिलने के बाद उन्होंने बुकिंग रद्द करने के लिए फोन करना शुरू कर दिया और जिन लोगों ने पहले ही भुगतान कर दिया था, उन्होंने अनुरोध किया है कि उनका पैसा अगली तिथियों में समायोजित कर दिया जाए।

हरजेंद्र सिंह ने बताया कि भगदड़ की घटना के बाद होटलों में बुकिंग रद्द होने से इसका असर होटल और रेस्टोरेंट समेत पर्यटन से जुड़े दूसरे कारोबार पर भी दिख रहा है। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में इस समय 200 से ज्यादा होटल चल रहे हैं, जिनमें वे होटल और दुकानें भी शामिल हैं, जिन्हें खास तौर पर महाकुंभ के लिए बनाया गया है।

Viral Video: ‘नशे का इंजेक्शन लगाया, फिर बांधकर महाकुंभ में डाल गया’, प्रोपर्टी के लालच में दानव बना बेटा

होटलों में बुकिंग रद्द कराने वालों की संख्या बढ़ी

प्रयागराज के मशहूर होटल देवकाली के मालिक शेखर श्रीवास्तव ने माना है कि होटलों में बुकिंग रद्द कराने वालों की संख्या बढ़ी है। कुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि हालात सामान्य होने पर कुंभ के लिए बुकिंग में फिर तेजी आ सकती है। कई लोगों का यह भी मानना ​​है कि भगदड़ के बाद प्रयागराज में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगने से उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है।

खून से शुगर को चूस के निकाल फेकेगा ये आटा! डायबिटीज के मरीज के लिए साबित होता है संजीवनी बूटी, आज ही करें डाइट में एड!

Tags:

Prayagraj Mahakumbh Stampede

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue