India News (इंडिया न्यूज़), Priyanka Gandhi vs Varun Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फुक चुका है। ऐसे में कई तरह की अटकलें तेज हो गई हैं। चुनावी गलियारे से अब एक और जोरदार खबर सामने आ रही है कि रायबरेली से राहुल गांधी को टक्कर देने के लिए वरुण गांधी मैदान में उतर सकते हैं। रायबरेली और कैसरगंज ही दो ऐसी सीटें हैं जहां माना जाता है कि यह कांग्रेस की चलती है। ये सीट जहां कांग्रेस के लिए बहुत आसान खेल है, वहीं भाजपा के लिए बहुत मुश्किल है। इतिहास के पन्नों पर नजर डालें तो यह सीट कांग्रेस की गढ़ मानी जाती है।
यहां से सोनिया गांधी लगातार जीत दर्ज करती आई हैं। इसके अलावा साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अगर झांकेंगे तो पूरे उत्तर प्रदेश में केवल यही एक सीट थी जहां कांग्रेस ने जीत का लड्डू खाया था। वहीं लगातार इस सीट पर हार का मुह देखती आ रही बीजेपी ने लगता है इस हार का तोड़ निकाल लिया है वरुण गांधी के रूप में। हांलांकि पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई हैं। लेकिन अटकलें तेज हैं।
सूत्रों की मानें तो बीजेपी वरुण गांधी को रायबरेली की कमान सौंपेगी। गौरतलब हो कि वरुण पीलीभीत सीट से टिकट काट दिया गया था। फैसला लेने के लिए वरुण ने समय मांगा है।
Tripura Weather: त्रिपुरा में लू का असर, सभी स्कूलों को 27 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश- indianews
जान लें कि पीलीभीत से टिकट कटने पर वरुण गांधी भावुक होते हुए क्षेत्र की जनता को भावुक चिट्ठी लिखा थी। इसमें उन्होंने लिखा था कि वो राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाते रहेंगे चाहे इसकी कोई भी कीमत उठानी पड़े। ‘मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे सालों तक पीलीभीत की महान जना की सेवा करने का मौका मिला। महज एक सांसद के तौर पर न हीं बल्कि एक व्यक्ति के तौर पर भी मेरी परवरिश और मेरे विकास में पीलीभीत से मिले आदर्श और सरलता का बहुत बड़ा योगदान है। आपका प्रतिनिधि होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और मैंने हमेशा पूरी क्षमता के साथ आपके हित की आवाज उठाई है।’
सुप्रीम कोर्ट के फटकार के बाद रामदेव और बालकृष्ण ने जारी किया नया सार्वजनिक माफीनामा-Indianews
गौरतलब हो कि रायबरेली लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सर्वे कंडक्ट करवाया था। इसमें प्रत्याशी के रूप में वरुण गांधी का नाम सामने और ऊपर निकल कर आया। बस फिर क्या था पार्ट ने शायद अपना हथकंडा चुन लिया है। बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने रायबरेली से वरुण गांधी को उतारने के लिए तैयारी जोरो पर है। बता दें कि सोनिया गांधी लगातार सांसद यहां से चुनी जाती रही हैं। वहीं इस बार सोनिया राजस्थान के कोटे से राज्यसभा जा चुकी हैं।
Congress: सैम पित्रोदा से कन्नी काट रही कांग्रेस, धन वितरण वाले बयान से बनाई दूरी- indianews
Sonic Boom in Universe: वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में अब तक का सबसे शक्तिशाली सोनिक बूम…
Russia Ukraine War: व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में रूस की सबसे नई मिसाइल ओरेशनिक के…
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Road Accident: बिहार के सिवान जिले के गुठनी थाना क्षेत्र…
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…