Hindi News / Indianews / Punjab Breaking News Gangster Lawrences Canada Based Partner Goldie Brar Took Responsibility For Sidhu Moosewalas Murder

गैंगस्टर लारेंस के कनाडा में बैठे साथी गोल्डी बराड़ ने ली सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी

इंडिया न्यूज, punjab breaking news : Sidhu Moosewala’s murder : रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मानसा के गांव जवाहरके में अङ-47 से गोलियां दागी गई हैं। वहीं उनके 2 साथी जख्मी हो गए। बता दें कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की आप […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, punjab breaking news : Sidhu Moosewala’s murder : रविवार को मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मानसा के गांव जवाहरके में अङ-47 से गोलियां दागी गई हैं। वहीं उनके 2 साथी जख्मी हो गए। बता दें कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान की आप सरकार ने शनिवार को ही सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम की थी। वहीं गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence’s) के साथी और कनाडा (Canada) में बैठे गोल्डी बराड़ (Goldie Brar) ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी (responsibility for Sidhu Musewala’s murder) ली है। उन्होंने यह जानकारी अपनी सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। सिद्धू मूसेवाला पर लगभग 30 से 40 फायर किए गए।

गैंगस्टर बिश्नोई के साथी रहे मिड्डूखेड़ा के कत्ल में आया था सिद्धू के मैनेजर का नाम

मूसेवाला की हत्या विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल का बदला लेने के लिए की गई है। गैंगस्टर बिश्नोई के साथी रहे मिड्डूखेड़ा का मोहाली में कत्ल कर दिया गया था। इसमें सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर का नाम सामने आया था। इसके बाद मैनेजर आस्ट्रेलिया भाग गया था। वह दिल्ली पुलिस का वांटेड है। इसमें लॉरेंस बिश्नोई और लक्की पटियाल का नाम सामने आ रहा है।

भूल जाइये राफेल-तेजस, भारत के हाथ लगा आसमान का राजा, दुनिया भर के ताकतवर देशों के पैरों तले खिसक गई जमीन

एसएसपी मानसा ने बताया वारदात को गैंगवार

मानसा के एसएसपी गौरव (SSP Gaurav) तूरा ने इस वारदात को गैंगवार बताया है। उनके मुताबिक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala’s murder) साथ में सिक्योरिटी में तैनात गनमैन लेकर नहीं गया था। बोलेरो समेत दो गाड़ियां पीछा कर रहीं थी। गांव में पहुंचते ही ताबड़तोड़ फायिरंग हुई। ऐसा लग रहा है कि अङ-47 कौ इस्तेमाल हुआ है। मौके पर 9टट पिस्टल के खोल मिले हैं।

एसएसपी मानसा गौरव (SSP Gaurav) तूरा ने कहा कि मूसेवाला अपने दोस्त और कजन के साथ कहीं जा रहे थे। जवाहरके में बोलेरो और स्कार्पियों सवार गैंगस्टरों ने सामने से आकर उनकी थार जीप को रोका। इसके बाद मूसेवाला पर फायरिंग कर दी। हत्या में करीब 6 से 8 लोग शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह गैंगवार हो सकती है।

ये भी पढ़ें : मानसा में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या, 2 साथी घायल

ये भी पढ़ें : आंध्र प्रदेश में सिलेंडर फटने से 4 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter Facebook

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue