होम / Punjab Cabinet मंत्रिमंडल में शमिल नए मंत्री आज शाम को लेंगे शपथ

Punjab Cabinet मंत्रिमंडल में शमिल नए मंत्री आज शाम को लेंगे शपथ

Vir Singh • LAST UPDATED : September 26, 2021, 3:15 am IST

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़ :

Punjab Cabinet पंजाब कैबिनेट में शामिल नए मंत्री आज शपथ लेंगे। CM Charanjit Singh Channi के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री शाम साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण करेंगे। शनिवार को चन्नी ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मिलकर शपथ ग्रहण का समय मांगा था। इससे पहले नई दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर शुक्रवार रात 10 बजे से चार घंटे तक चली बैठक में मंत्रियों की जिस सूची को हरी झंडी दी गई है, उनमें 7 नए चेहरों के शामिल करने के साथ ही कैप्टन मंत्रिमंडल के 5 मंत्रियों को हटा दिया गया है।

Punjab Cabinet मंत्रियों की फाइनल सूची में ये नाम शमिल

सूत्रों के अनुसार, मंत्रियों की फाइनल सूची में सुखबिंदर सिंह सरकारिया, मनप्रीत बादल, ब्रह्म मोहिंदरा, अरुणा चौधरी, राणा गुरजीत, तृप्त राजिंदर बाजवा, भारत भूषण आशु, काका रणदीप सिंह, रजिया सुल्ताना, गुरकीरत कोटली, राजा वड़िंग, डॉ. राज कुमार वेरका, विजय इंदर सिंगला, संगत सिंह गिलजियां, परगट सिंह, कुलजीत सिंह नागरा के नाम शामिल हैं।

Punjab Cabinet Captain Cabinet में शामिल रहे ये हुए हैं बाहर

वहीं, कैप्टन मंत्रिमंडल में शामिल रहे बलबीर सिद्धू, राणा गुरमीत सोढी, गुरप्रीत सिंह कांगड़, साधु सिंह धर्मसोत और सुंदर शाम अरोड़ा को चन्नी के मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है।

Punjab Cabinet  चन्नी ने पार्टी आलाकमान के साथ दो बार की बैठकें

गौरतलब है कि सीएम चन्नी ने अपने कैबिनेट को अंतिम रूप देने के लिए बीते दो दिन के दौरान नई दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ दो बार बैठक की है। वीरवार को रात 10 बजे से करीब 2 बजे तक राहुल गांधी के साथ चली मैराथन बैठक के बाद चन्नी शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ लौटे थे। उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू और दोनों डिप्टी सीएम भी थे।

Read More : Punjab Cabinet में आम लोगों को राहत देने पर मंथन

Read More : प्रदेश के New cabinet की तस्वीर साफ

Read More : क्या Captain करेंगे Punjab politics में बड़ा धमाका

Connact Us: Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT