Hindi News / Indianews / Punjab Shahi Imam Maulana Muhammad Usman Rahmani Ludhianvi Has Strongly Attacked This Violence And The Current Leaders Of Muslims

Sambhal Violence: मुश्लिम नेताओं पर क्यों भड़के शाही इमाम? 5 जनाजे देख कर ऐसे भेजी लानत

Sambhal Violence: पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने इस हिंसा और मुसलमानों के मौजूदा नेताओं पर जमकर हमला बोला है।

BY: Deepak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के बाद भड़की हिंसा मामले में पुलिस ने अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया है और सात एफआईआर दर्ज की हैं। इस बीच, पंजाब के शाही इमाम मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने इस हिंसा और मुसलमानों के मौजूदा नेताओं पर जमकर हमला बोला है। मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा कि अगर मुस्लिम नेता सच्चे नेता होते तो वे मोहम्मद रसूल अल्लाह की सुन्नत के अनुसार सबसे आगे खड़े होते और अपनी कौम को समझाते। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान मुस्लिम नेता और बड़े मुल्ला सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने में व्यस्त हैं, जबकि मुसलमानों के बच्चों पर नाजायज मुकदमे लग रहे हैं और उन्हें गोलियों का शिकार बनाया जा रहा है।

कौम के नेताओं पर कड़ा आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता और मौलवी अपने फायदे के लिए मुसलमानों को बीजेपी के नाम से डराकर अपनी रोटियां सेंक रहे हैं, जबकि वक्फ और मुसलमानों के हक की कोई चिंता नहीं करते। लुधियानवी ने कहा, “अगर ये वक्फ के पक्षधर होते तो इनके मोहल्ले में गरीब नहीं होता, इनके पास मस्जिदें, कॉलेज और यूनिवर्सिटी होतीं। ये बस मुसलमानों को डराकर अपनी खिसकती हुई जमीन बचा रहे हैं।”

15 टुकड़ों में खत्म हुई लव मैरिज, पहले प्रेमी के साथ मिलकर किया घिनौना काम, फिर पति के जिस्म को… हैवानियत की कहानी सुन कांप उठेगी रूह

संभल हिंसा पर पंजाब के शाही इमाम का तीखा हमला

संभल जामा मस्जिद में कैसे छुपाया गया असली ढांचा, क्या ढकने के लिए किया गया ये अपराध? ASI की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

प्रेस कॉन्फ्रेंस और मुकदमे का हवाला

मौलाना ने यह भी कहा कि कई मुस्लिम नेता और मौलवी प्रेस नोट्स और कोर्ट के मामलों को लेकर खुद को शहीद साबित करने की कोशिश करते हैं, लेकिन असल में उनका मकसद सिर्फ अपनी स्थिति मजबूत करना होता है। उनका कहना था कि जब मुसलमानों को मदद की जरूरत थी, तब ये नेता अपनी कौम की हिफाजत के लिए सामने नहीं आए। इस बयान ने एक बार फिर मुस्लिम नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाए हैं, और उनके असल मकसद को लेकर चर्चा तेज कर दी।

‘बटेंगे तो कटेंगे…’, सीएम योगी के नारे के साथ मध्यप्रदेश में लगा पोस्टर, जानिए क्या है इसके मायने?

Tags:

India newsindianewsMaulana Muhammad Usman Rehmani Ludhianvipunjab NewsSambhal violencesambhal violence newssambhal violence updateShahi Imam Punjab
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue