Hindi News / Indianews / Qatar Government Returned Seized Two Saroops Of Sri Guru Granth Sahib To Indian Embassy In Doha

कतर ने लौटाया गुरु ग्रंथ साहिब की जब्त प्रतियां, भारत के कड़े तेवर के सामने नरम पड़ा

Guru Granth Sahib: सिखों के पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दो 'स्वरूप' कतर स्थित भारतीय दूतावास को सौंपे गए हैं। यह घटना दिसंबर 2023 में हुई थी, जब कतर के अधिकारियों ने धार्मिक प्रतिष्ठान को बिना मंजूरी के चलाने के आरोप में एक भारतीय नागरिक से ये दोनो पवित्र ग्रंथ जब्त किए थे।

BY: Ankita Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Sri Guru Granth Sahib: सिखों के पवित्र ग्रंथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के दो ‘स्वरूप’ कतर स्थित भारतीय दूतावास को सौंपे गए हैं। यह घटना दिसंबर 2023 में हुई थी, जब कतर के अधिकारियों ने धार्मिक प्रतिष्ठान को बिना मंजूरी के चलाने के आरोप में एक भारतीय नागरिक से ये दोनो पवित्र ग्रंथ जब्त किए थे।

28 अगस्त सौपा पवित्र ग्रंथ

इस घटना के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि कतर के अधिकारियों ने 28 अगस्त को ये दोनों स्वरूपों दोहा स्थित भारतीय दूतावास को सौंप दिए हैं। विदेश मंत्रालय ने इस मामले में कतर सरकार का आभार जताया है और सभी भारतीय नागरिकों से स्थानीय कानून और नियमों का पालन करने की अपील की है। यह अपील खास तौर पर कतर और दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय नागरिकों से की गई है।

शादी के 2 हफ्ते बाद ही रच दी पति की हत्या की साजिश, ‘शगुन’ में मिले पैसों से किराये पर लिया कॉन्ट्रैक्ट किलर

Indian government

क्या है पूरा मामला?

यह विवाद दिसंबर 2023 में शुरू हुआ था, जब कतर के अधिकारियों ने बिना अनुमति के धार्मिक गतिविधियों के आरोप में दो पवित्र स्वरूपों को जब्त कर लिया था। घटना सामने आने के बाद सिख समुदाय के नेताओं ने चिंता जताई थी। भारतीय दूतावास ने स्थानीय कानूनों के तहत हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया था।

‘किम जोंग के बाद दूसरी तानाशाह बनी Mamata Banerjee’, कोलकाता रेप केस पर भड़के BJP नेता कह दी ये बड़ी बात

एक स्वरूप को वापस कर दिया

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कतर के अधिकारियों ने एक स्वरूप को वापस कर दिया है और दूसरे स्वरूप को भी जल्द ही सम्मान के साथ वापस करने का आश्वासन दिया गया है। कतर में कई सिख संगठनों ने इस घटना का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि गुरु ग्रंथ साहिब के पवित्र स्वरूपों को इस तरह से जब्त करना गलत है और इसे बड़े अपमान के तौर पर देखा जा रहा है।

कतर के अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लिया

इस पूरे मामले में भारतीय दूतावास ने स्थानीय कानूनों के तहत उचित कदम उठाने की कोशिश की और सुनिश्चित किया कि ग्रंथ को सम्मान के साथ रखा जाए। कतर के अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लिया और पवित्र ग्रंथों को वापस करने में तत्परता दिखाई।

‘मैंने डॉक्टर्स को नहीं धमकाया’, Mamata Banerjee पर उठे सवाल तो जारी किया ये बयान

Tags:

dohadr s jaishankarIndia newsIndian Embassylatest india newsministry of external affairsrandhir jaiswalइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue