संबंधित खबरें
चारों तरफ मौत की चीखें…अधकटी लाशें, जलगांव में ट्रेन से कूदने वालों का हुआ ऐसा हाल, सामने आया खौफनाक वीडियो
महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा हादसा, आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूदे, कई लोगों की मौत
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Coolie Attire: साल 2024 में होने वाली लोकसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरु हो गई है। चुनाव को लेकर लगातार केंद्रीय नेता आम जनता के बीच पहुंच रहे हैं। हर पार्टी के बड़े नेता जनता की बीच जाकर उन्हें समझने की कोशिश में लगे हैं। इसी क्रम में कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी छत्तीसगढ़ पहुंचे थें। जिसके दौरान उन्होंने स्लीपर कोच से सफर कर जनता का हाल जाना था। अब राहुल गांधी ने आम नागरिक को साधते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें वो कुली के कपड़ो में सर पर सामान उठाये नजर आ रहे हैं।
दरअसल, 21 सितंबर को राहुल गांधी आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंच थें। जहां उन्होंने स्टेशन पर काम कर रहे कुलियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना था। आज बुधवार को राहुल गांधी ने उस दिन के वीडियो को सोशल मीडिया (एक्स) पर शेयर किया है। इस वीडियो में कुली अपनी परेशानियों को राहुल गांधी से कहते नजर आ रहे हैं।
भारत के मेहनती कुली भाइयों से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर मिला। डिग्री इंजीनियर की, काम कुली का, ऐसी बेरोज़गारी से त्रस्त हैं।
रेलवे से न पगार, न पेंशन, न स्वास्थ्य बीमा और न सरकारी सुविधा!
मगर इन्हें उम्मीद है, समय बदलेगा, और मुझे पूरा विश्वास! https://t.co/1nRpMrAY2P pic.twitter.com/CodDGyhft4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 27, 2023
उनका कहना था कि हमारे पास ना कोई वेतन है, ना कोई पेंशन है और ना कोई स्वास्थ्य बीमा है। इस दौरान उन्होंने ग्रुप डी की भी मांग रखी थी। उसी वक्त वहां मौजूद एक कुली ने राहुल गांधी को कुली के रुप में देखने की इच्छा जाहीर किया। जिसके बाद राहुल ने कुलियों की बात मानकर उनकी तरही ही ड्रेस में नजर आएं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि भारत के मेहनती कुली भाइयों से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन पर मिला। डिग्री इंजीनियर की, काम कुली का, ऐसी बेरोज़गारी से त्रस्त हैं। रेलवे से न पगार, न पेंशन, न स्वास्थ्य बीमा और न सरकारी सुविधा! मगर इन्हें उम्मीद है, समय बदलेगा, और मुझे पूरा विश्वास!
Also Read:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.