Hindi News / Indianews / Rahul Gandhi Left For Moirang This Morning Will Meet 10 Party Leaders In Imphal

आज सुबह मोइरांग के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, 10 पार्टी नेताओं से इंफाल में करेंगे मुलाकात

India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Manipur Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 और 30 जून के लिए मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे। और पीड़ितों का हाल जानेंगे बीते दिन गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वह इंफाल एयरपोर्ट पहुंचे। आज शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi Manipur Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 29 और 30 जून के लिए मणिपुर के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे। और पीड़ितों का हाल जानेंगे बीते दिन गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे वह इंफाल एयरपोर्ट पहुंचे। आज शुक्रवार सुबह कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंफाल से मोइरांग के लिए रवाना हुए हैं।

नहीं मिली थी मोइरांग जाने की इजाजत 

बता दें कि गुरुवार को सरकारी हेलिकॉप्टर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के चूराचांदपुर पहुंचे। जहा राहत शिविरों में उन्होंने लोगों से मुलाकात की। कांग्रेस नेता को मोइरांग जाना था। मगर प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी। जिसके बाद राहुल गांधी शाम को चूराचांदपुर से इंफाल लौट आए। जहां उन्होंने रात्रि विश्राम किया और आज सुबह मोइरांग के लिए रवाना हो गए हैं।

राहत शिविरों का दौरा करेंगे राहुल गांधी

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र के मुताबिक, वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे और वहां प्रभावित लोगों से मुलाकात करेंगे। वे दौरे के बाद इंफाल लौटेंगे और समान विचारधारा वाले 10 पार्टी नेताओं, यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) के नेताओं और नागरिक समाज संगठन के सदस्यों से मिलेंगे।

राहुल गांधी ने किया ट्वीट 

बीते दिन राहुल गांधी ने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात की। जिसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया, “मैं मणिपुर में अपने भाइयों-बहनों को सुनने आया हूं। सभी समुदाय के लोगों ने यहां मुझे प्यार दिया। सरकार ने मुझे रोका यह दुर्भाग्यपूर्ण है। मणिपुर को उपचार की जरूरत है। शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए।”

Tags:

CongressIndia newsManipurManipur PoliceManipur violenceRahul GandhiRahul Gandhi Manipur Visit:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT