Hindi News / Indianews / Rahul Gandhi Mallikarjun Kharge Haryana Maharashtra Assembly Results Congress May Dissolve Several State Units And Make New Appointments To Improve The Party Preparations For The Upcoming Elections

क्या कांग्रेस राहुल गांधी से छुड़ाने वाली है पीछा? खड़गे के इस संकेत से मच गई खलबली, स्थापना दिवस से पहले हो सकता है बड़ा खेला

Congress Overhaul: कांग्रेस द्वारा कई राज्य इकाइयों को भंग कर नई नियुक्तियां की जा सकती हैं, ताकि आगामी चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को बेहतर बनाया जा सके।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Congress Overhaul: 2014 के बाद से कांग्रेस लगातार पतन की ओर बढ़ता जा रहा है। लगातार तीन लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद भी कांग्रेस सफलता से काफी दूर है। साल 2024 में हरियाणा और महाराष्ट्र में कांग्रेस को मिली अप्रत्याशित हार के बाद कांग्रेस अपने संगठन में बड़ा बदलाव करने जा रही  है। खबर सामने आ रही है कि, कांग्रेस पार्टी 28 दिसंबर को अपना 140वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष द्वारा राज्य इकाइयों में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में हार के बाद जागी कांग्रेस

हरियाणा और महाराष्ट्र में हाल ही में मिली हार के बाद कांग्रेस अपने संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के लिए नए कदम उठाने की योजना बना रही है। इन बदलावों के तहत कई राज्य इकाइयों को भंग कर नई नियुक्तियां की जा सकती हैं, ताकि आगामी चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों को बेहतर बनाया जा सके। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी अपनी अलग-अलग राज्य इकाइयों में बड़े बदलाव कर सकती है, जो 28 दिसंबर को पार्टी के स्थापना दिवस से पहले हो सकते हैं। खासकर हरियाणा और महाराष्ट्र में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा पार्टी की राज्य इकाइयों में बदलाव किए जाने की उम्मीद है। 

‘साबरमती आश्रम याचिका में भावनाओं को न लाएं…’ महात्मा गांधी के रिश्तेदार से ये क्या कह गई अदालत, हर तरफ हो रही है चर्चा

Congress Overhaul (सभी राज्य की इकाइयों को भंग करेगी कांग्रेस)

अब पाकिस्तान में बजेगा हिंदुओं का डंका, पहली बार पुलिस सेवा में शामिल होकर राजेंद्र मेघवार ने रच दिया इतिहास

केंद्र और राज्य स्तर पर संगठन में होगा बदलाव

केंद्र और राज्य स्तर पर पार्टी की रणनीतियों को नया रूप देने के लिए यह कदम उठाया जा सकता है। महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में बदलाव की तैयारी सूत्रों के मुताबिक 28 दिसंबर से पहले उत्तर प्रदेश जैसे कई अन्य राज्यों की इकाइयों को भंग कर नए नेतृत्व की नियुक्ति की जा सकती है। इन बदलावों में महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों के प्रभारियों, प्रदेश अध्यक्षों और कई समितियों को भंग कर नई नियुक्तियां की जा सकती हैं। पार्टी की संगठनात्मक ताकत बढ़ाने और आगामी चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए यह फैसला लिया जा सकता है।

कांग्रेस का 140वां स्थापना दिवस

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 28 दिसंबर को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अपना 140वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। 1885 में एओ ह्यूम, दादाभाई नौरोजी और दिनशा वाचा जैसे नेताओं के नेतृत्व में कांग्रेस ने स्थापना हुई थी। इसी पार्टी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व किया और महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सरदार पटेल जैसे दिग्गजों के नेतृत्व में भारत को आजादी दिलाई। इस दौरान कांग्रेस ने देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक बदलाव में अहम भूमिका निभाई, लेकिन आजादी के बाद पार्टी को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। 

मुकेश सहनी की मौजूदगी में इस बड़े कारोबारी ने थामा VIP पार्टी का दामन, कहा जाता है ‘सन ऑफ मिथिला’

अब क्षेत्रीय पार्टी की बैसाखी पर चल रही कांग्रेस

काफी लंबे समय तक देश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस अब क्षेत्रीय पार्टियों के भरोसे जी रही है। फिर भी कांग्रेस को वो सफलता नहीं मिल रही है। जिस भी मुद्दे को कांग्रेस द्वारा उठाया जाता है, उससे लोग जुड़ नहीं पाते हैं। जिस वजह से कांग्रेस को सफलता नहीं मिल रही है। दूसरी तरफ कांग्रेस में जमीनी स्तर पर काम करने वाले नेताओं की भारी कमी हो गई है। खैर ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा कि, कांग्रेस के इस निर्णय से पार्टी को कोई लाभ मिलेगा या नहीं। 

अमेरिका के सबसे बड़े कट्टर दुश्मन के घर में जा बैठा भारत, PM Modi के इस मास्टर प्लान से पूरी दुनिया में मच गई खलबली

Tags:

Congressfoundation dayHaryanaIndia newsindianewsMaharashtraMallikarjun Khargeorganizational overhaulRahul Gandhistate units
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue