ADVERTISEMENT
होम / देश / Rahul Gandhi On PM Modi Caste: पीएम मोदी की जाती को लेकर राहुल गांधी का बड़ा दावा, नरेंद्र मोदी ओबीसी नहीं

Rahul Gandhi On PM Modi Caste: पीएम मोदी की जाती को लेकर राहुल गांधी का बड़ा दावा, नरेंद्र मोदी ओबीसी नहीं

BY: Shanu kumari • LAST UPDATED : February 8, 2024, 5:34 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Rahul Gandhi On PM Modi Caste: पीएम मोदी की जाती को लेकर राहुल गांधी का बड़ा दावा, नरेंद्र मोदी ओबीसी नहीं

pm modi with amit shah

India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi On PM Modi Caste: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते हीं नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरु हो चुकी है। जनता को साधने के लिए पक्ष-विपक्ष दोनों पूरजोर कोशिश कर रहे हैं। एक ओर राहुल गांधी सॉफ्ट हिंदूत्व की राह पर हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र लोगों को अपने ओबीसी होने का एहसास दिलाते हैं। इसी क्रम में आज राहुल गांदी ने पीएम मोदी के जाती को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जनरल कास्ट में पैदा हुए

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा में पार्टी कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जनरल कास्ट में पैदा हुए थें। दरअसल उन्होंने कहा कि आप सभी को बेवकूफ बनाने की कोशिश की जा रही है। खुद को ओबीसी समाज से बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी पैदा नहीं हुए थें। उन्होंने कहा कि तेली कास्ट को साल 2000 से पहले जनरल कास्ट में जाना जाता था। इसलिए वो जनरल कास्ट के हुएं। उन्होंने पूरी दुनिया से झूठ बोला है।

जातिगत जनगणना का ज़िक्र

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ओबीसी वालों से गले तक नहीं मिलते हैं। उनसे हाथ मिलाते में भी कतराते हैं। वो मजदूर नहीं केवल अडानी जी के हाथ पकड़ते हैं। इसी के साथ उन्होंने जातिगत जनगणना का ज़िक्र करते हुए कहा कि वो अपनी ज़िंदगी तक जनगणना नहीं करवाएंगे। क्योंकि वो पूरे देश को झूठ बता रहे हैं। वो ओबीसी नहीं बल्कि जनरल कास्ट से हैं। साथ ही उन्होंने वादा किया जनगणना कांग्रेस पार्टी कराएगी।

पीएम मोदी ने क्या कहा 

बता दें कि पीएम मोदी ने एक दिन पहले खुद को OBC से बताया था। उन्होंने कहा कि ‘कांग्रेस के हमारे साथियों को आजकल इस बात की चिंता जताती है कि सरकार में ओबीसी के कितने लोग हैं। कौन किस पद पर कहां हैं। इस बात का हिसाब किताब करते रहते हैं। खुद की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं हैरान हूं कि उनको इतना सबसे बड़ा ओबीसी नजर नहीं आता है।’

Also Read:

Tags:

bharat jodo nyay yatraBJPbjp on congressBJP on Rahul GandhiNarendra ModiOdishaPM ModiRahul Gandhi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT