Hindi News / Indianews / Rahul Gandhi Says Why Pm Not Speak On China Border Issue

Rahul Gandhi: पूरा लद्दाख जानता है…. चीन नक्शे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi, दिल्ली: चीन के नक्शे पर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही है। राहुल गांधी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, ये सरासर झूठ […]

BY: Roshan Kumar • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi, दिल्ली: चीन के नक्शे पर कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही है। राहुल गांधी ने दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं वर्षों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा है कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, ये सरासर झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “मैप की बात बड़ी गंभीर है, लेकिन इन्होंने (चीन) जमीन तो ले ही ली है। उस बारे में भी प्रधानमंत्री को कुछ कहना चाहिए।”

चीन का क्या है दावा?

चीन ने 28 अगस्त को अपना एक नक्शा जारी किया इसमें भारत के अरुणाचल प्रदेश और अक्साई चीन के साथ-साथ पूरे दक्षिणी चीन सागर को अपने देश का हिस्सा बताया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अरिंदम बागची ने कहा कि हमने चीन के तथाकथित स्टैंडर्ड मैप पर डिप्लोमेटिक चैनल के माध्यम से विरोध दर्ज कराया है, जो भारत के क्षेत्र पर दावा करता है. हम इन दावों को खारिज करते हैं क्योंकि इनका कोई आधार नहीं है. ऐसे कदम केवल चीनी पक्ष के सीमा प्रश्न के समाधान को जटिल बनाएंगे।

आतंकियों की एक और कायराना हरकत, सोशल एक्टिविस्ट को उतारा मौत के घाट, अब मिलेगी ऐसी सजा

Rahul Gandhi

कुछ बदलने वाला नहीं

चीनी नक्शे पर भारत के विदेश मंत्री ने भी प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसपर एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है जो नया हो। 1950 के बाद से ही वो नक्शा जारी करते हैं। जिसमें भारतीय क्षेत्र को वो अपना बताते हैं। ये उनकी पुरानी आदत है। मुझे लगता है कि इसमें कुछ भी नहीं बदलने वाला। यह क्षेत्र भारत का ही हिस्‍सा हैं।

यह भी पढ़े-

Tags:

abp newsArunachal Pradeshbreaking newsChinachina borderIndia chinaIndia-China Border DisputeLACRahul Gandhiअरुणाचल प्रदेशएबीपी न्यूजएलएसीचीनभारत चीन सीमा विवादराहुल गांधी
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue