रंगारेड्डी (तेलंगाना): गुजरात में चुनाव करीब है सभी पार्टियां जीत को लेकर अलग अलग दावे कर रही हैं. इसी बीच भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गाँधी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है उन्होंने कहा है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी जमीन पर नहीं है सिर्फ हवा में है, पर कांग्रेस की पार्टी मजबूत है और गुजरात में अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ये तय करेंगे कि इन चुनावों में उनका उपयोग किस तरह से किया जाना है. कांग्रेस बहुत प्रभावशाली ढंग से चुनाव लड़ रही है. आप सिर्फ हवा में है. जमीन पर नहीं है. वह लोगों को देखना ही नहीं चाहती। वह विज्ञापन पर पैसा खर्च कर रही है और ऐसे में उसका हव्वा भी खड़ा किया गया है.’ राहुल गाँधी ने आगे कहा, ‘गुजरात में कांग्रेस मजबूत है. कांग्रेस यह चुनाव जीतेगी.’
साथ ही इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो ‘संस्थाओं को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से मुक्त करा दिया जाएगा और उनकी स्वतंत्रता बरकरार रखी जाएगी. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि आरएसएस ने संवैधानिक ढाँचे को नष्ट करने का काम किया है, इससे न सिर्फ देश की जनता प्रभावित हुई बल्कि मीडिया और न्यायपालिका पर भी हमला किया गया है. अगर सत्ता में कांग्रेस आती है तो संस्थाओं को आरआरएस से मुक्ति दिलाई जाएगी।
Congress leader Rahul Gandhi interacts with youngsters during his Bharat Jodo Yatra, in Alappuzha, Kerala | PTI