Live
Search
Home > देश > Raihan Vadra Engagement: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान की सगाई पर बधाइयों की लगी झड़ी, सोशल मीडिया पर दनादन हो रहे पोस्ट

Raihan Vadra Engagement: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान की सगाई पर बधाइयों की लगी झड़ी, सोशल मीडिया पर दनादन हो रहे पोस्ट

Raihan Vadra Engagement: सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान ने गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली. दोनों ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 2, 2026 22:59:06 IST

Raihan Vadra Engagement: सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान ने गर्लफ्रेंड अवीवा बेग से सगाई कर ली. दोनों ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की. इस पर रॉबर्ट वाड्रा ने अपने बेटे रेहान वाड्रा और अवीवा बेग के रिश्ते के बारे में बताया. उन्होंने इसे अपने परिवार के लिए खुशी और मतलब का पल बताया. अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि उनके बेटे को उसका लाइफ पार्टनर मिल गया है और वह ज़िंदगी के एक नए दौर में कदम रख रहा है. उन्होंने कपल को अपनी दुआएं दीं और उनके लिए खुशी, प्यार और भरोसे से भरे भविष्य की दुआएं मांगीं.  प्रियंका गांधी ने भी बेटे की शादी के बारे में पोस्ट किया.

राजस्थान में सगाई 

वाड्रा ने कहा, “मेरा बेटा अपनी ज़िंदगी का एक नया चैप्टर शुरू कर रहा है. उसे अपना लाइफ पार्टनर मिल गया है और मैं दुआ करता हूं कि उसकी ज़िंदगी खुशियों से भर जाए.” उन्होंने आगे लिखा कि वह रेहान और अवीवा दोनों को दिल से दुआएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनका रिश्ता मज़बूत और अटूट बना रहे. साथ ही कहा कि बेटा बड़ा हो गया है. दोनों परिवार राजस्थान के रणथंभौर पहुंचा और रेहान ने अवीवा से सगाई की. दोनों सात साल से रिलेशनशिप में हैं. 

रेहान वाड्रा कौन हैं?

रेहान वाड्रा ने देहरादून के द दून स्कूल में पढ़ाई की, उसी संस्थान में उनके दादा राजीव गांधी और चाचा राहुल गांधी ने भी पढ़ाई की थी. बाद में उन्होंने लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS) से हायर एजुकेशन हासिल की. पेशे से एक विज़ुअल आर्टिस्ट, रेहान का काम फोटोग्राफी, जिसमें वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, तक फैला हुआ है. उनके काम को मुंबई में स्थित एक कंटेम्पररी आर्ट गैलरी APRE आर्ट हाउस के ज़रिए दिखाया गया है.

शादी आने वाले महीनों में होने की उम्मीद 

अवीवा बेग दिल्ली के एक परिवार से हैं. उनके पिता, इमरान बेग, एक बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां, नंदिता बेग, एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. नंदिता प्रियंका गांधी की पुरानी दोस्त भी हैं और उन्होंने कांग्रेस हेडक्वार्टर, इंदिरा भवन के इंटीरियर डिज़ाइन पर काम किया है. अवीवा ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में पढ़ाई की और फिर ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज़्म में हायर एजुकेशन पूरी की। वह एक इंटीरियर डिज़ाइनर, फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर भी हैं.

MORE NEWS

 

Home > देश > Raihan Vadra Engagement: प्रियंका गांधी के बेटे रेहान की सगाई पर बधाइयों की लगी झड़ी, सोशल मीडिया पर दनादन हो रहे पोस्ट

Archives

More News