संबंधित खबरें
चारों तरफ चीख पुकार, मौत का मंजर जानिए मुंबई नाव पलटने के बाद कैसी थी स्थिति?
जयपुर से सामने आया तबाही का CCTV फुटेज, भयावह मंजर देख कांप जाएगी रुह
हंगामेदार रहा संसद का शीतकालीन सत्र,लोकसभा करीब 62 घंटे और राज्यसभा तकरीबन 43 घंटे चली
किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ गए जमीन के रेट; CM योगी ने किए कई बड़े ऐलान
घोर संकट! शेर और चीता में दहशत भरने वाला यह जानवर, तस्करों को कर रहा है मालामाल
संभल के मुसलमान भी क्यों रह गए हैरान? 152 साल पुराने रहस्य का हुआ पर्दा फाश, खंडहर होते रहे सालों पुराने मंदिर!
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
भारतीय रेलवे के 67वें राष्ट्रीय रेल पुरस्कार समारोह-2022 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “भारतीय रेलवे में आज भी 1950 की तकनीकी काम कर रही है, उसे बदलना होगा। नई तकनीकी के बारे जानकारी लेने के लिए दुनिया के जिस देश में जाना चाहतें हैं, जाएं। वहां की तकनीकी लाएं एवं पर उसे प्रयोग करें, आपको जो भी आवश्यकता होगी, उसे मैं मुहैया कराऊंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी 50 साल को सोच में लेकर काम करने का आह्वान किया है और हमें इसी सोच के साथ आगे काम करना होगा।”
रेल मंत्री ने रेल अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि “देश को ट्रांसफॉर्म करना है तो रेलवे को ट्रांसफॉर्म करना ही होगा। हालांकि ट्रांसफॉर्म इतना आसान नहीं है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। मेहनत की पराकाष्ठा को पार करना होगा। टॉप से लेकर बॉटम तक हम एक डायरेक्शन में काम करें तो काम बेहतर होगा। सभी लोग परफॉर्मेंस पर ध्यान देंगे तो मोमेंटम आएगा।”
“हम जिस लेबल पर हैं, उस लेबल पर सेलिब्रेशन सटिस्फेक्शन का समय नहीं है। हमें इसके लिए बहुत ज्यादा अचीवमेंट करना होगा। हम जहां पर हैं, उससे कुछ भी नहीं होगा, यह केवल एक वेश है ऐसा मानकर चलना होगा और हमें मल्टीपल अचीवमेंट करना ही होगा क्योंकि देश की जरूरत है।”
रेल मंत्री ने आगे कहा कि “सामूहिक रूप से हम कहीं कहीं न कहीं पीछे हैं, जिससे हम अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं। हमें इसके लिए लगातार प्रयास करना चाहिए। भारत की जनता हमें जो सर्टिफेकेट देगी वह रियल सर्टिफिकेट होगा। एक स्टेशन को विकसित करने से काम नहीं चलेगा। अगले पांच साल में ऐसा परिवर्तन आना चाहिए कि देश को भरोसा हो कि रेलवे को कोई भी काम दे दो, तो वह जरूर पूरा होगा।” रेल मंत्री ने पूरी टीम को साथ लेकर काम करने के लिए आह्वान किया है।
रेल मंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि “आपके पास वह ताकत है कि आप दुनिया के बेहतरीन संगठन बना सकते हैं। आप रेलवे में जितना काम करना चाहोगे, उतना फंड मैं लेकर आऊंगा। दुनिया में आप जहां जाना चाहते हैं, जाएं वहां की तकनीकी देंखे और यहां लागू करें। जो सुविधा आप मांगेगो मिलेगा। लेकिन लेकिन बदले में मैं आपसे अच्छा प्रदर्शन मांगूगा।”
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : बेरोजगारों की बनेंगे आवाज, जल्द शुरू करेंगे देशव्यापी अभियान
ये भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामले में नई याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट इस तारीख को करेगा सुनवाई
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.