Hindi News / Indianews / Railways Has Prepared New Software You Will Get Your Favorite Seat In The Train Also Like In The Airplane India News485759

Indian Railway: रेलवे ने तैयार किया नया सॉफ्टवेयर, ट्रेन में भी मिलेगी हवाई जहाज की तरह मनपसंद सीट

India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों को भी अब हवाई जहाज और सिनेमा हॉल के टिकट की तर्ज पर ट्रेनों में मनपसंद सीट देने की व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए नया सॉफ्टवेयर भी लगभग तैयार है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के अधिकारियों के अनुसार, व्यवस्था लागू […]

BY: Raunak Pandey • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्रियों को भी अब हवाई जहाज और सिनेमा हॉल के टिकट की तर्ज पर ट्रेनों में मनपसंद सीट देने की व्यवस्था लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए नया सॉफ्टवेयर भी लगभग तैयार है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के अधिकारियों के अनुसार, व्यवस्था लागू होने पर देशभर के यात्रियों को घर बैठे ही खाली बर्थ की सूची उपलब्ध होगी। साथ ही यात्रियों को अपर-लोअर या फिर विंडो सीट पसंद करने का अधिकार भी नई व्यवस्था में मिलेगा। व्यवस्था के अंतर्गत यात्रियों को यह भी पता चल जाएगा कि यात्रा की तारीख को ट्रेन में कितनी सीटें खाली हैं और उनकी जगह क्या है।

ऐसे करें सीट बुक

बात दें किम रायपुर रेलवे मंडल के अधिकारियों ने बताया कि नए ऐप के जरिए ट्रेन का नाम और यात्रा की तिथि डालकर सर्च करते ही एसी से लेकर स्लीपर क्लास तक के कोच का डायग्राम यात्रियों की मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा। डायग्राम देखकर यात्री अपनी पसंद की सीट आसानी से बुक कर सकेंगे। जिन बर्थ या सीट को पूर्व में ही आरक्षित कर लिया गया होगा, उन पर निशान लगा होगा। खाली बर्थ या सीट पर कोई निशान नहीं होगा। साथ ही यात्रियों को मनपसंद सीट उपलब्ध कराने के लिए नया सॉफ्टवेयर लगभग तैयार है। जल्द ही ऐप को लांच भी किया जाएगा।

Indian Railway: रेलवे ने तैयार किया नया सॉफ्टवेयर, ट्रेन में भी मिलेगी हवाई जहाज की तरह मनपसंद सीट

Indian Railway

Israel Doomsday Plane: क्या डूम्सडे प्लेन में इजराइल से भाग गए पीएम नेतन्याहू? वायरल दावे का पर्दाफाश

टिकट दरों पर अभी सधी चुप्पी

बता दें कि, इस प्रणाली के विकसित होने के बाद यात्रियों को यह भी पता चल जाएगा कि ट्रेनों में कितनी सीटें खाली हैं। जिसके बाद वे पसंद के अनुसार टिकट बुक कर सकेंगे। भारतीय रेल के द्वारा मनपसंद सीटों के चुनाव का विकल्प देने वाली व्यवस्था लागू करने की तैयारी तो की जा रही है। परंतु टिकटों की कीमतों पर अभी रेलवे के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं रेलवे सूत्रों के मुताबिक मनपसंद सीट प्राप्त करने के लिए यात्रियों को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ सकता है।

Electrolytes: गर्मियों में कौन देता है बेहतर हाइड्रेशन? नारियल पानी या नींबू पानी

Tags:

india news hindiindia news latestIndian RailwayindianewsIRCTCइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT