लोकिन्दर बेक्टा, शिमला :
Rain And Snowfall in Himachal : हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर दिखने लगा है। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम के तेवर तीखे हो गए हैं और राज्यभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के ऊंचे स्थानों पर बीती रात से रुक-रुक कर हलका हिमपात हुआ है और इससे समूचा हिमाचल शीतलहर की चपेट में आ गया है। उधर, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में मौसम के तेवर तीखे रहने की संभावना जताई है।
प्रदेश में बीती रात से ऊंचाई वाले स्थानों पर रुक-रुक कर हलका हिमपात हो रहा है। वहीं, निचले इलाकों में हलकी बारिश हुई है। राज्य के लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, शिमला, मंडी, चंबा और कांगड़ा जिले में ऊंची चोटियों पर हलका हिमपात हुआ है। हिमपात का यह दौर वीरवार को भी रुक-रुक कर जारी रहा। इस कारण राज्य में ठंड में बढ़ोतरी हुई है।
राजधानी शिमला में वीरवार को हलकी बारिश हुई और दिनभर बर्फीली हवाएं चलती रही। वहीं कुफरी, फागू, नारकंडा, खड़ापत्थर में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उधर, राज्य में बर्फबारी और बारिश के कारण 149 सड़कें बंद हो गई हैं।
सबसे ज्यादा 111 सड़कें लाहौल-स्पीति जिला में अवरूद्व हैं। वहीं, कुल्लू जिले में 23, चंबा में 7, मंडी में 4, शिमला में 3 और सिरमौर में एक सड़क बाधित है। लाहौल-स्पीति में 24 और चंबा में 10 ट्रांसफार्मरों के ठप पड़ने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि उना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा और कुल्लू जिला में 22 जनवरी को बिजली गिरने के साथ भारी बारिश तथा किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा, कांगड़ा व कुल्लू जिलों के उंचे इलाकों में भारी हिमपात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
23 जनवरी को भी इन भागों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट रहेगा। इस दौरान आवश्यक सेवाओं में व्यवधान आ सकता है। खासकर पानी, बिजली व संचार सेवाओं के बाधित होने की आशंका है। उन्होंने इस अवधि में लोगों को सावधानी से यात्रा करने को कहा है।
बीते 24 घंटों के दौरान खदराला में 8 सेंमी., कोठी में 7, कुकुमसेरी, हंसा और कुफरी में 5-5, गोंडला में 4 और केलांग में 3 सेंमी. बर्फबारी दर्ज की गई है। इस दौरान रोहड़ में 19 मिमी. बारिश हुई है। सलूणी में 13, चंबा में 11, डलहौजी व सेऊबाग में 10-10, बैजनाथ व जोगिंद्रनगर में 9-9, धर्मशाला, कसोल व गग्गल में 8-8, शिलारू में 7 और कोटखाई व पालमपुर में 6-6 मिमी. बारिश हुई है।
राज्य में बारिश-बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बारिश व बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट आई है। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान -2.6 डिग्री सेल्सियस, कुफरी में -2 डिग्री, डल्हौजी में 0.1 डिग्री, शिमला में 3.1 डिग्री, सुंदरनगर में 7.5 डिग्री, भुंतर में 6.5 डिग्री, धर्मशाला में 5.2 डिग्री, मंडी, उना व नाहन में 9-9 डिग्री, पालमपुर में 6 डिग्री, सोलन में 5.6 डिग्री, मनाली में 2.4 डिग्री, कांगड़ा में 9.1 डिग्री, बिलासपुर में 7 डिग्री, हमीरपुर में 7.6 डिग्री, चंबा में 8.4 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 6 डिग्री और पांवटा साहिब में 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
वीरवार को मौसम खराब रहने और ऊंचे इलाकों में हलकी बर्फबारी होने तथा मध्यम इलाकों में बफीर्ली हवाएं चलने से अधिकतम तापमान भी गिरा है। शिमला में अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
यह सामान्य से 4 डिग्री कम है। धर्मशाला में अधिकतम तापमान 12.2, ऊना में 12.8, सुंदरनगर में 17.5, भुंतर में 16.4, कल्पा में 5.3, केलांग में 0.8, नाहन में 13.7, मनाली में 8.8, मंडी में 18.4, बिलासपुर में 15.5, हमीरपुर में 15.2, चंबा में 14.9, डलहौजी में 2.7, कुफरी में 2 डिग्री सेल्सियस रहा है।
Read More : Weather Update उत्तर भारत में 21 से 23 जनवरी तक बारिश, जारी रहेगी ठंड
Also Read : Weather North India Coldwave कोहरे और बर्फ के कारण सर्दी का सितम जारी, दिल्ली में सर्द दिन दर्ज
जांच कर रही पुलिस के मुताबिक डंपर चला रहा ड्राइवर शराब के नशे में था…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा…
Check Heart Blockage: अस्वास्थ्यकर खान-पान, गतिहीन जीवनशैली, गलत आदतें आदि सबसे पहले दिल पर हमला…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Mahila Samman Yojana: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में…
India News (इंडिया न्यूज),Pilibhit News: पंजाब के आतंकवाद की झलक पीलीभीत में एक बार…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Engineer Suicide: जयपुर में आत्महत्या का एक दिल दहला देने…