India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Election 2023: राजस्थान चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा है। इसी क्रम में बीजेपी ने अपने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 58 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में साफ कर दिया गया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के समाने मैदान में कौन उतरने वाला है।

  • 182 सीटों पर भाजपा द्वारा प्रत्याशीयों के नामों का ऐलान
  • कांग्रेस द्वारा 151 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए

राजस्थान की चर्चित सीटों में से एक

बता दें की जारी की गई लिस्ट के मुताबिक अशोक गहलोत के समाने महेंद्र सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा गया है। वहीं सचिन पायलट के सामने अजीत सिंह मेहता को टिकट मिला है। बता दें कि महेंद्र सिंह राठौड़ सरदारपुरा सीट और अजीत सिंह मेहता टोंक से चुनाव लड़ने वाले हैं। ये दोनों सीटें राजस्थान की चर्चित सीटों में से एक है। बीजेपी द्वारा पहले ही 95 सीटों पर उम्मीदवारों को उतार दिया गया था। बुधवार को जारी की गई लिस्ट मे भाजपा ने 58 और उम्मीदवारों को मैदान में उतार दिया है। जिसके मुताबिक अब कुल 182 सीटों पर भाजपा द्वारा प्रत्याशीयों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। वहीं कांग्रेस द्वारा 151 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं।

इन्हें मिला मौका

वहीं जारी की गई तीसरी लिस्ट में करणपुर विधानसभा सीट से सुरेंद्र पाल सिंह को मैदान में उतारा गया है। इनके अलावा सूरतगढ़ से रामप्रताप कासनिया, खाजूवाला विधानसभा सीट से विश्वनाथ मेघवाल, कोलायत से पूनम कंवर भाटी और सादुलपुर से सुमित्रा पूनिया के उपर पार्टी ने अपना भरोसा जताया है। इनके अलावा पिलानी से राजेश दहिया और खेतड़ी विधानसभा सीट से धर्मपाल गुर्जर को मैदान में उतारा गया है। बता दें कि Rajasthan Election 2023 25 नवंबर को होना है। जिसके नतीजे 3 दिसंबर को घोषित होंगेय़

Also Read: