India News(इंडिया न्यूज), Rajkot Game Zone Fire: गुजरात के राजकोट में गेम जोन में आग लगने से 28 लोगों की मौत हो गई। इस मामले की जांच के बाद सरकार ने 6 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। वहीं राजकोट पुलिस विभाग के दो इंस्पेक्टरों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही मार्ग एवं मकान विभाग के एक कार्यपालक इंजीनियर को भी सस्पेंड किया जा चुका है। इस तरह से अब तक इस अग्निकांड में 6 अधिकारियों को सस्पेंड किया जा चुका है। आइए इस खबर में बताते हैं पूरी जानकारी।
Arvind Kejriwal: अंतरिम जमानत को बढ़ाने की याचिका लेकर SC पहुंचे केजरीवाल, जानें क्या कहा-Indianews
वेल्डिंग की वजह से लगी आग
वहीं हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखने से पता चला कि एक्सटेंशन एरिया में वेल्डिंग की वजह से आग लगी थी। आग लगने के बाद वहां मौजूद फायर एक्सटिंग्युशर्स का उपयोग भी किया गया था, लेकिन आग इतनी बढ़ गई कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। वहीं जांच में ये भी पता चला है कि टीआरपी गेम जोन के पास फायर एनओसी तक नहीं थी। स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन जैमिन ठाकर ने कहा कि जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा क्योंकि इसी लापरवाही की वजह से 28 लोगों की जान चली गई है।