Rajouri Encounter: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में अंतकियों के लोहा लेते हुए देश के लिए चार शहीद जवानों के पार्थिक शरीर को जम्मू लाया गया। यहां जवानों को पुष्पांजलि दी जाएगी। बता दें कि पुंछ के रहने वाले हवलदार अब्दुल माजिद का पुष्पांजलि समारोह पुंछ में आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि बुधवार को भारतीय सेना की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरु हुई थी। इस मुठभेड़ में लगातार गोलीबारी और फायरिंग की जा रही है। जिसमें दो अधिकारी और दो जवान शहीद हो गए थे। वहीं, लगातार चल रहे इस मिशन में बीते दिन गुरुवार सुबह एक और जवान शहीद हो गए थे।

वहीं ये ऑपरेशन आतंकवाद‍ियों की तलाश में चलाया जा रहा था। ये आतंकी घातक हथियारों और गोला बारुद के साथ जंगलों में छूपे हुए थे। हालांकि गुरुवार दोपहर को ऑपेशन में कामयाबी हासिल करते हुए 2 अंतकियों को ढेर कर दी।

Also Read: