Hindi News / Indianews / Ram Gopal Yadav Akhileshs Uncle In His Lap Staff Carried Ram Gopal To The Car In The Rain Indianews

Ram Gopal Yadav: गोद में अखिलेश के चाचा, बारिश में स्टाफ ने रामगोपाल को टांगकर कार तक पहुंचाया-Indianews

India News (इंडिया न्यूज़), Ram Gopal Yadav: दिल्ली में भारी बारिश ने जलभराव के जरिए प्रशासन की पोल खोल दी है। हालात ये हैं कि माननीयों के घर भी इससे नहीं बच पाए हैं। दिल्ली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव का घर भी बारिश के पानी में […]

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Ram Gopal Yadav: दिल्ली में भारी बारिश ने जलभराव के जरिए प्रशासन की पोल खोल दी है। हालात ये हैं कि माननीयों के घर भी इससे नहीं बच पाए हैं। दिल्ली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा और राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव का घर भी बारिश के पानी में डूब गया। उनके घर के बाहर का इलाका पानी से भर गया। ऐसे में जब राम गोपाल यादव संसद जाने के लिए घर से बाहर निकले तो दो लोगों ने उन्हें गोद में उठाकर कार तक पहुंचाया। राम गोपाल यादव का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

स्टाफ ने रामगोपाल को टांगकर कार तक छोड़ा 

दरअसल, शुक्रवार को दिल्ली में भारी बारिश हुई है। सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण यहां कई इलाके पानी से भर गए। इससे मंत्रियों और माननीय सांसदों के घर भी नहीं बच पाए। भारी बारिश के कारण समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव के दिल्ली आवास के बाहर का इलाका भी जलमग्न हो गया। सबसे पहले वह होंडा सिटी में बैठकर अपने आवास के गेट पर गए। इसके बाद रामगोपाल गेट पर लगे बैरिकेड पर चढ़ गए और उसे पार कर गए। फिर दो कर्मचारियों ने उन्हें सहारा देकर उठाया और कार तक ले गए। इसके बाद रामगोपाल दूसरी कार में बैठकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।

रामगोपाल यादव ने क्या कहा?

इस समस्या का सामना करने के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि एनडीएमसी ऐसी परिस्थितियों के लिए कभी तैयार नहीं रहती है। इस बार बारिश काफी देर से हुई है लेकिन अभी तक नालों की सफाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में ज्यादातर मंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों के आवास हैं। यहां एक गृह राज्य मंत्री भी हैं जिनके अधीन एनडीएमसी आती है। स्थिति ऐसी है कि हमें बाहर निकलने के लिए दूसरों की मदद लेनी पड़ी।

Kalki 2898 AD ने शानदार ओपनिंग से बड़ी फिल्मों को किया फेल, तेलुगु भाषा की कमाई ने किया हैरान – IndiaNews

Tags:

Ram Gopal Yadav

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue