India News (इंडिया न्यूज), Ram Mandir: अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण जोर-शोर से जारी है। 22 जनवरी को रामलला को विराजमान किया जाएगा। इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने लोगों से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि देश के जिन लोगों पर भी संवैधानिक प्रोटोकॉल लागू होता है वे प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या न आएं क्योंकि इस दिन खास व्यस्तता रहेगी। जिसके कारण हम उनका स्वागत नहीं कर पाएंगे।
- संवैधानिक प्रोटोकॉल लागू होने वालों से ना आने की अपील
- व्यस्तता के कारण नहीं कर पाएंगे स्वागत (Ram Mandir)
इस दिन अयोध्या न आने की अपील
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हम निवेदन करते हैं कि वो सभी व्यक्ति जिनके साथ संवैधानिक प्रोटोकॉल है वो प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन अयोध्या न आए। इस दिन हम (22 जनवरी) उनकी सेवा नहीं कर पाएंगे और मुझे लगता है कि स्थानीय प्रशासन भी नहीं कर पाएगा। राज्यों के सीएम, राज्यपाल, राजदूत इनके साथ संवैधानिक प्रोटोकॉल है। ऐसे में आप सब आने से बचें। इसके बाद जिस प्रांत के लोग जिस दिन आ रहे हैं उसी राज्य और प्रांत के मुख्यमंत्री आ सकते हैं।
2025 तक निर्माण कार्य होगा पूरा
बता दें कि मंदिर का निर्माण को लेकर मंदिर प्रशासन का कहना है कि दिसंबर 2025 को मंदिर के तीसरे और आखिरी चरण का काम पूरा हो जाएगा। पहले चरण में ग्राउंड फ्लोर बनाया जा रहा है, दूसरे चरण में दूसरी मंजिल और तीसरे चरण में तीसरी मंजिल बनाई जाएगी। वहीं अगले साल की शुरुआत से हीं 161 फीट ऊंचे भव्य मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर पाएंगे। वहीं तीर्थ ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर के पुरोहितों और अन्य कर्मचारियों के वेतन में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। साथ ही वीकली ऑफ और आवास भत्ता दिए जाने का भी फैसला लिया गया है।
Also Read:
- Israel-Hamas War: बढ़ती लड़ाई के बीच पीएम नेतन्याहू की चेतावनी, हमास के सारे आतंकी हमारे लिए मुर्दा
- VIRAL VIDEO: बिना टिकट वंदे भारत में चढ़ा पुलिस कर्मी, फिर टीटीई ने कर दिया ये काम
- Nawab Malik: सुप्रीम कोर्ट ने नवाब मलिक को दी राहत, अभी नहीं जाएंगे जेल