संबंधित खबरें
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
महाराष्ट्र फतह के बाद फिर से चुनावी तैयारी में जुटे Fadnavis, शरद पवार ने सीधे CM को कर दिया कॉल, राज्य की राजनीति में अभी नहीं थमा है तूफान
GST Council Meeting Highlights: कौड़ियों के दाम में मिलेंगी ये चीजें, निर्मला सीतारमण के इस फैसले से खुशी से उछल पड़े सभी वर्ग के लोग
हिमंत सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, असम में 24 घण्टें में 416 लोगों को किया गया गिरफ्तार, बाकी राज्यों के लिए बना रोल मॉडल
कांग्रेस के बुरे दिन बरकरार! हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद इस राज्य से आई बुरी खबर, सहयोगी ने ही दे दिया बड़ा घाव
India News(इंडिया न्यूज), Ayodhya Ram Mandir: भगवान श्री राम के अभिषेक समारोह में अब सिर्फ एक दिन बचा है। इससे पहले राम मंदिर में विशेष अनुष्ठान चल रहा है। इसी कड़ी में रविवार को भगवान राम की मूर्ति को 114 कलशों के जल से स्नान कराया जाएगा। इसके साथ ही आज रामलला के मंडप का पूजन भी किया जाएगा।
इस बात की जानकारी देते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ट्वीट किया, ‘कल रविवार को स्थापित देवताओं की दैनिक पूजा, हवन, पारायण आदि, सुबह माधवाधिवास, 114 कलशों के विभिन्न औषधीय जल से मूर्ति का स्नान, महापूजा, उत्सव, प्रसाद में परिक्रमा मूर्ति का, शय्याधिवास। इसमें ततलान्या, महान्यास आदिन्य, शांति-पौष्टिक-अघोर होम, व्याहति होम, रात्रि जागरण, संध्या पूजा और आरती होगी।
आज दिनांक 20 जनवरी 2024 को मण्डप में नित्य पूजन, हवन, पारायण आदि कार्य भव्यता से संपन्न हुए। प्रातः भगवान् का शर्कराधिवास, फलाधिवास हुआ। मन्दिर के प्रांगण में 81 कलशों की स्थापना एवं पूजा हुई। 81 कलशों से प्रासाद का स्नपन मन्त्रों से भव्य रूप में सम्पन्न हुआ। प्रासाद अधिवासन,… pic.twitter.com/FvU1axRBZD
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 20, 2024
शनिवार को राम मंदिर में भगवान राम की प्रतिष्ठा से पहले वैदिक अनुष्ठान के पांचवें दिन चीनी और फलों से दैनिक पूजा और हवन किया गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ने ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, ”20 जनवरी 2024 को दैनिक पूजा, हवन आदि हुआ। चीनी और फलों से भी अनुष्ठान किया गया।” मंदिर के प्रांगण में 81 कलश स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. शाम की पूजा और आरती भी हुई।”
22 जनवरी 2024 को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से पुष्टि की गई है कि इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। इससे पता चलता है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह को कितने बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी की जा रही है। कई राज्य सरकारों ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। साथ ही देशभर में कार्यरत केंद्रीय कर्मचारियों को इस मौके पर आधे दिन की छुट्टी दी जाएगी।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा का पवित्र समारोह आगामी सोमवार को होना है। इस दिन राम मंदिर के अंदर रामलला का अभिषेक दोपहर 12:15 बजे से 12:45 बजे के बीच होगा। कहा जा रहा है कि इस पवित्र क्षण के दौरान मूर्ति को दैवीय ऊर्जा प्राप्त होगी, जो मंदिर को आध्यात्मिक महत्व और पवित्रता से भर देगी। देशभर के श्रद्धालु इस समय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.