संबंधित खबरें
RG Kar Medical College Case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में आज आएगा फैसला, जानिए अबतक कितने लोगों को CBI कर चुकी है गिरफ्तार
Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल भराने वाले लोगों को आज भी नहीं मिली कोई राहत, लगातार कीमत बनी हुई है स्थिर
शीतलहर से कांप रहा देश, नहीं खत्म हो रहा कोहरे का घमासान, बारिश के दिख रहे हैं आसार, जानें वेदर अपडेट
यूं हि नहीं दे दिया जाता है किसी को भी निमंत्रण…गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट चुनने के लिए 6 महिने तक होता है ये काम, दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश के राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
नागा साधुओं को क्यों बना दिया जाता है नपुंसक? ट्रेनिंग के दौरान घर की याद आई तो कर दिया जाता है ये काम, जानें क्या है नागा बनने की सही उम्र
RTO New Rules: गाड़ी चलाने वालों के लिए आया अब नया नियम, गाड़ी होगी सीज, लाइसेंस होगा रद्द, 5 साल के लिए जेल वाला क्या है ये नियम?
India News (इंडिया न्यूज), Ratan Tata Dog Goa: टाटा समूह के मानद चेयरमैन और दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार (9 अक्टूबर) देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। नमक से लेकर सॉफ्टवेयर बनाने वाले समूह को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले रतन टाटा 86 वर्ष के थे। उन्होंने दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में रात 11.30 बजे अंतिम सांस ली। दरअसल, वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। वहीं शोक की इस घड़ी में रतन टाटा के निधन ने न केवल इंसानों को बल्कि बॉम्बे हाउस में उनके साथ रहने वाले कुछ लोगों को भी प्रभावित किया है। रतन टाटा का साथी कुत्ता गोवा जो उनके जीवन के अंतिम वर्षों में उनके साथ था। वह भी मुंबई के एनपीसीए लॉन में आया, जहां रतन टाटा के पार्थिव शरीर को जनता के लिए रखा गया था।
बता दें कि, एक वायरल वीडियो में केयरटेकर गोवा को एनपीसीए लॉन में लेकर आए, जहां उन्होंने कहा कि कुत्ते ने सुबह से कुछ नहीं खाया है। कृपया उसे कुछ खाने को दें। वैसे यह पहली बार नहीं था जब हमने जानवरों को महान व्यक्ति से जुड़ा हुआ देखा हो। रतन टाटा ने आवारा जानवरों के लिए प्रतिष्ठित ताज महल होटल के द्वार खोले, जहाँ टाटा समूह का मुख्यालय आश्रय गृह बन गया। दरअसल, कुछ महीने पहले टाटा ट्रस्ट ने टाटा ट्रस्ट स्मॉल एनिमल हॉस्पिटल भी खोला था, और हम सभी ने बकिंघम पैलेस में शाही कार्यक्रम में शामिल न होने की कहानी सुनी थी क्योंकि उनका एक कुत्ता गंभीर रूप से बीमार हो गया था।
टाटा ट्रस्ट्स के नए चेयरमैन बने रतन टाटा के सौतेले भाई, जानें कौन है नोएल टाटा?
वहीं फरवरी में जब उन्होंने 165 करोड़ रुपये की लागत वाले एक पालतू अस्पताल परियोजना के शुभारंभ की घोषणा की। तब उन्होंने कहा था कि पालतू जानवर हमारा परिवार हैं, और उनका जीवन हर पालतू माता-पिता के लिए मायने रखता है। जब मैंने चारों ओर देखा और भारत में पालतू जानवरों के लिए बुनियादी ढांचे की कमी देखी, तो मुझे आश्चर्य हुआ कि इतने बड़े देश में, जहाँ पालतू जानवरों की आबादी बहुत अधिक है। हमारे पास ऐसी सुविधा क्यों नहीं है जो जीवन बचा सके और पालतू जानवरों के जीवन को बेहतर बना सके।
#WATCH | Visuals of Ratan Tata’s dog, Goa outside NCPA lawns, in Mumbai where the mortal remains of Ratan Tata were kept for the public to pay their last respects. pic.twitter.com/eVpxssjpLa
— ANI (@ANI) October 10, 2024
टाटा परिवार ने एक बयान में कहा कि हम उनके भाई, बहन और परिवार के लोग उन सभी लोगों से मिले प्यार और सम्मान से सांत्वना और सुकून महसूस करते हैं, जो उनके प्रशंसक थे। हालांकि वे अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विनम्रता, उदारता और उद्देश्य की विरासत भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि यह बहुत बड़ी क्षति है कि हम रतन नवल टाटा को अंतिम विदाई दे रहे हैं, जो वास्तव में एक असाधारण नेता थे, जिनके अतुल्य योगदान ने न केवल टाटा समूह को बल्कि हमारे राष्ट्र के ताने-बाने को भी आकार दिया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.