India News(इंडिया न्यूज),Ravi Kishan: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति में जबरदस्त गर्माहट है। वहीं दूसरी ओर अभिनेता से बीजेपी सांसद बने रवि किशन विवादों के घेरे में आते हुए नजर आ रहे है। जहां अपर्णा ठाकुर नाम की एक महिला ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि वह रवि किशन की पत्नी हैं और मांग की कि अभिनेता को उनकी बेटी को सामाजिक रूप से स्वीकार करना चाहिए।
Aparna Thakur claims that BJP MP Ravi Kishan is father of her daughter Shenova. She along with her daughter held a press conference in Lucknow claiming that she would approach Court to get her daughter's legal rights if he doesn't accept Shenova as his daughter. They also want to… pic.twitter.com/bdvImCl0Bl
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 15, 2024
ये भी पढ़े:-इंदिरा गांधी का लिहाज करे कांग्रेस, सनातन विरोधी टिप्पणी पर पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा
मिली जानकारी के अनुसार, अपर्णा ठाकुर ने किशन पर आरोप लगाया कि उन्होंने 1996 में परिवार और दोस्तों के सामने किशन से शादी की और उनकी एक बेटी भी है, जिसे किशन अब कथित तौर पर सामाजिक रूप से स्वीकार नहीं कर रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, ठाकुर किशन की कथित बेटी को अपने साथ लाए और कहा कि वह उसके साथ संपर्क में हैं लेकिन सार्वजनिक और सामाजिक रूप से वह अब उन्हें या उनकी बेटी को स्वीकार नहीं करते हैं।
ये भी पढ़े:- Iran-Israel War: इजरायल से पंगा ईरान को पड़ेगा भारी, ये पांच परमाणु ठिकाने हो सकते है ध्वस्त
वहीं अपर्णा ठाकुर ने दावा किया है कि, बीजेपी सांसद रवि किशन उनकी बेटी शेनोवा के पिता हैं. उन्होंने अपनी बेटी के साथ लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दावा किया कि अगर वह शेनोवा को अपनी बेटी के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं तो वह अपनी बेटी के कानूनी अधिकार पाने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाएंगी। इसके अलावा, ठाकुर ने जोर देकर कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी को किशन की बेटी होने का अधिकार मिले, जिसकी वह पूरी हकदार हैं। ठाकुर ने किशन की बच्ची को अपने साथ ले जाने की कुछ तस्वीरें दिखाकर भी अपने दावों का समर्थन किया।
Video interview of Shenova who claims to be Ravi Kishan's daughter. pic.twitter.com/bdOGS0dvrA
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) April 15, 2024
इसके साथ ही अर्पणा ठाकुर ने अपनी बेटी के अधिकारों के लिए अपील करते हुए कहा कि अगर रवि किशन उनकी बेटी के अधिकारों को स्वीकार नहीं करते हैं, तो वह अदालत में न्याय की गुहार लगाएंगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए लड़की ने कहा, ”जब मैं 15 साल की थी तब मुझे पता चला कि रवि किशन मेरे पिता हैं…पहले मैं उन्हें अंकल कहती थी. वह मेरे जन्मदिन पर हमारे घर आते थे. मेरी मुलाकात हो चुकी है” उनका परिवार भी। एक पिता के रूप में, वह वास्तव में मेरे लिए कभी नहीं थे। मैं चाहता हूं कि वह मुझे अपनी बेटी के रूप में स्वीकार करें और इसीलिए हमने अदालत में मामला दायर करने का फैसला किया है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.