संबंधित खबरें
Petrol Diesel Price Today: बजट के बाद भी लोगों को हाथ लगी निराशा, पेट्रोल-डीजल को लेकर नहीं उठाया गया कोई कदम, जस की तस बनी हुई है कीमत
Weather Update: आने वाले दिनों में दिल्ली-यूपी में दिखेगा बारिश और कोहरा का कहर, पहाड़ों पर बर्फबारी होने की आशंका
महाकुंभ भगदड़ का खौफ, 25% श्रद्धालुओं ने कैंसिल की जाने की प्लानिंग, इन लोगों को चुकानी पड़ेगी कीमत
बजट पर कांग्रेस की मुहावरेबाजी, Rahul Gandhi ने कहा- 'गोली के जख्म पर Band-Aid', तो खरगे ने भी छेड़ा राग…
बजट छोड़िए सदन में लग गई Akhilesh Yadav को गंदी डांट, ओम बिरला ने सिखाई 'मर्यादा', सामने आया शॉकिंग वीडियो
कल्याण बनर्जी और जगदंबिका पाल के बीच तीखी तकरार,वक्फ की JPC बैठक में क्यों मचा बवाल?
नई दिल्ली।(Today, Kartavya Path will witness military prowess and cultural diversity) देशभर में आज 74वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस साल का गणतंत्र दिवस समारोह देश के सैन्य कौशल और सांस्कृतिक विविधता का गवाह बनेगा। इसके अलावा आज का रिपब्लिक देश की बढ़ती स्वदेशी क्षमताओं, नारी शक्ति, न्यू इंडिया और मेक इन इंडिया के लक्ष्य को साकार करने में एक कदम और आगे बढ़ाएगा। आपको यहां बताते चलें कि गणतंत्र दिवस परेड आज सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी।
भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 61 कैवेलरी के एक माउंटेड कॉलम, नौ मैकेनाइज्ड कॉलम, छह मार्चिंग टुकड़ियों और आर्मी एविएशन कॉर्प्स के एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर द्वारा एक फ्लाई पास्ट द्वारा किया जाएगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज कर्तव्य पथ से 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में देश का नेतृत्व करेंगी। वहीं, 74वें गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी मुख्य अतिथि होंगे। परेड समारोह की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जाने के साथ होगी। पीएम मोदी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद पीएम के अलावा देश के गृहमंत्री,रक्षामंत्री और वित्तमंत्री के साथ विपक्ष के नेताओं के और अन्य वीवीआईपी व वीआईपी लोग परेड देखने के लिए कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे। परंपरा के मुताबिक गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और उसके बाद राष्ट्रपति मुर्मु को 21 तोपों की सलामी दी जाएगी साथ ही राष्ट्रगान होगा। ऐसा पहली बार होगा जब 21 तोपों की सलामी 105 मिमी की भारतीय फील्ड गन से दी जाएगी।
कर्नल महमूद मोहम्मद अब्देल फत्ताह एल खारासावी के नेतृत्व में पहली बार कर्तव्य पथ पर मार्च करते हुए मिस्र के सशस्त्र बलों का संयुक्त बैंड और मार्चिंग दल भी गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनेगा। दल में 144 सैनिक शामिल होंगे।
61 कैवलरी की वर्दी में पहली टुकड़ी का नेतृत्व कैप्टन रायजादा शौर्य बाली करेंगे। 61 कैवलरी दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय घुड़सवार कैवेलरी रेजिमेंट है, जिसमें सभी ‘स्टेट हॉर्स यूनिट्स’ का मित्रण है। भारतीय नौसेना दल में 144 युवा नाविक भी शामिल होंगे। जिसका नेतृत्व लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत कंटिजेंट कमांडर करेंगी।मार्च करने वाली टुकड़ी में पहली बार तीन महिलाएं और छह अग्निवीर भी शामिल होंगे।
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सर्वोच्च वीरता पुरस्कारों के विजेता उनके पीछे-पीछे आएंगे। इनमें परमवीर चक्र और अशोक चक्र के विजेता शामिल हैं। परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर (मानद कप्तान) बाना सिंह,18 ग्रेनेडियर्स (सेवानिवृत्त) और सूबेदार (मानद लेफ्टिनेंट) संजय कुमार, सूबेदार मेजर (मानद कप्तान) योगेंद्र सिंह यादव, लेफ्टिनेंट कर्नल जस राम सिंह (सेवानिवृत्त) और जीप पर डिप्टी परेड कमांडर के पीछे कर्नल डी श्रीराम कुमार शामिल होंगे।
Also Read: 74th Republic Day: गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम,जमीन से आसमान तक हाई अलर्ट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.