ADVERTISEMENT
होम / देश / काबुल से हिंदुस्तानियों की देशवापसी, 168 लोगों को लेकर भारत लौटा ग्लोबमास्टर

काबुल से हिंदुस्तानियों की देशवापसी, 168 लोगों को लेकर भारत लौटा ग्लोबमास्टर

BY: Amit Gupta • LAST UPDATED : August 22, 2021, 9:15 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

काबुल से हिंदुस्तानियों की देशवापसी, 168 लोगों को लेकर भारत लौटा ग्लोबमास्टर

Globemaster returned to India with 168 people

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली:
भारतीय वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान 168 लोगों को काबुल से लेकर हिंडन एयरबेस पहुंच चुका है। इससे पहले आज तड़के 87 भारतीयों को तजाकिस्तान के रास्ते भारत लाया गया था। उम्मीद जताई जा रही है कि आज कुल 300 भारतीय नागरिक काबुल से भारत पहुंचेंगे। 87 भारतीयों को शनिवार को काबुल से भारतीय वायु सेना के एक सैन्य परिवहन विमान में ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे ले जाया गया और समूह को रविवार तड़के मध्य एशियाई शहर से एयर इंडिया की एक विशेष उड़ान से दिल्ली वापस लाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान में फंसे हर हिंदुस्तानी की सुरक्षित देशवापसी का आर्डर दिया है ऐसे में काबुल से हिंदुस्तानियों समेत मुसीबत में फंसे अल्पसंख्यक हिंदुओं, सिखों और लोकल अफगानियों को भी वापस लाया जा रहा है। इसके अलावा, 90 से अधिक भारतीयों का एक और समूह, जिनमें से अधिकांश अफगानिस्तान में काम कर रही कई विदेशी कंपनियों के कर्मचारी हैं, को अमेरिका और नाटो के विमानों द्वारा दोहा भेजा गया। इन लोगों को रविवार को घर वापस लाया जाना भी तय है। तालिबान के रविवार को काबुल पर कब्जा जमाने के बाद भारत पहले ही अफगान राजधानी से भारतीय राजदूत और दूतावास के अन्य कर्मियों समेत 200 लोगों को वायुसेना के दो सी-19 परिवहन विमानों के जरिये वहां से निकाल चुका है। सोमवार को 40 से ज्यादा भारतीयों को लेकर पहली उड़ान भारत पहुंची थी। भारतीय राजनयिकों, अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों व वहां फंसे कुछ भारतीयों समेत करीब 150 लोगों के साथ दूसरा सी-17 विमान मंगलवार को भारत पहुंचा था। अमेरिकी सैनिकों की वापसी की पृष्ठभूमि में तालिबान ने अफगानिस्तान में तेजी से अपने पांव पसारते हुए राजधानी काबुल समेत वहां के अधिकतर इलाकों पर कब्जा जमा लिया है। अमेरिका की मदद से करीब 200 भारतीयों को निकालने के मिशन को अंजाम दिया गया। इन लोगों की वापसी के बाद विदेश मंत्रालय ने कहा था कि अब ध्यान अफगानिस्तान की राजधानी से सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने पर होगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार के लिए तात्कालिक प्राथमिकता अफगानिस्तान में फिलहाल रह रहे सभी भारतीय नागरिकों के बारे में सटीक सूचना प्राप्त करना है। मंत्रालय ने भारतीयों के साथ ही उनके नियोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे विशेष अफगानिस्तान प्रकोष्ठ के साथ प्रासंगिक विवरण तत्काल साझा करें। एक अनुमान के मुताबिक अफगानिस्तान में करीब 400 भारतीय फंसे हो सकते हैं और भारत उन्हें वहां से निकालने का प्रयास कर रहा है, जिनमें अमेरिका और अन्य मित्र राष्ट्रों के साथ समन्वय शामिल है।

Tags:

IndiaIndiansKabulpeople

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT