Hindi News / Indianews / Returning Days Of Vodafone Investors

Returning Days of Vodafone Investors 2 दिन में 28% चढ़ा शेयर, जानिए क्या है वजह

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: (Returning Days of Vodafone Investors) वीरवार 16 सितम्बर को जहां एक ओर भारतीय शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया और नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ, वहीं दूसरी ओर टेलीकॉम सेक्टर में भी रौनक देखने के मिली। खासतौर पर वोडाफोन आइडिया के शेयर में। वीरवार को बीएसई इंडेक्स पर वोडाफोन […]

BY: India News Editor • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Returning Days of Vodafone Investors) वीरवार 16 सितम्बर को जहां एक ओर भारतीय शेयर बाजार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया और नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ, वहीं दूसरी ओर टेलीकॉम सेक्टर में भी रौनक देखने के मिली। खासतौर पर वोडाफोन आइडिया के शेयर में। वीरवार को बीएसई इंडेक्स पर वोडाफोन का शेयर 25% ऊपर चढ़कर 11.25 रुपए पर बंद हुआ। हालांकि एक समय पर इस शेयर का दाम 26 प्रतिशत से भी ऊपर 11.50 रुपए तक चला गया था। इसके बाद मामूली गिरावट हुई और 25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11.25 रुपए पर बंद हुआ। इससे एक दिन पहले भी वोडाफोन के शेयर में 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी। क्या ये उम्मीद लगा सकते हैं कि एक महीना पहले अगस्त में दिवालिया की कगार पर खड़ी कंपनी के दिन फिर लौटने वाले हैं। आईए जानते हैं कि आखिर क्यों वोडाफोन का शेयर 2 दिन में 28 प्रतिशत तक चढ़ गया? इसकी मुख्य वजह बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले हैं। दरअसल बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग में टेलीकॉम सेक्टर के हित में कई फैसले लिए गए। इसका सबसे बड़ा फायदा वोडाफोन के निवेशकों को मिला है।

अभी और आएगा उछाल

अब ऐसा लग रहा है कि यह शेयर जल्द ही अपने 52 सप्ताह के उच्चतम लेवल 13.80 को भी तोड़ देगा। वहीं एक्सपर्ट का भी मानना है कि वोडाफोन-आइडिया के शेयर भाव में अभी और उछाल आएगा। इसकी वजह सरकार की ओर से टेलीकॉम कंपनियों के लिए किए गए ऐलान हैं। सरकार ने एडजस्ट ग्रॉस रेवेन्यू यानी एजीआर संकट से जूझ रही टेलीकॉम कंपनियों के हित में कई अहम फैसले लिए हैं। सरकार ने एजीआर के परिभाषा में बदलाव किया है। इसके अलावा बैंक गारंटी (बीजी) को युक्तिसंगत बनाया गया है। वहीं, टेलीकॉम आॅपरेटर को 4 साल का मोरेटोरियम लेने का भी विकल्प मिल गया है।

‘देश में कुछ लोग औरंगजेब को आदर्श मानने लगे हैं …’, विपक्ष पर जमकर भड़के राजनाथ सिंह, दे डाली बड़ी चेतावनी

Returning Days of Vodafone Investors

नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन ने सरकार को हिस्सेदारी देने की पेशकश की थी

बता दें कि एक महीना पहले अगस्त में अटकलें थी कि वोडाफोन कंपनी बंद हो सकती है जिसके बाद शेयर में भारी गिरावट आई थी। शेयर का भाव 5 रुपए से भी कम आ गया था। निवेशक पैनिक हो गए थे। यहां तक कि कंपनी के नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कर्ज के बोझ तले दबी वोडाफोन आइडिया लि. में अपनी हिस्सेदारी सरकार को बेचने की पेशकश की थी। बिड़ला ने 2 अगस्त को सरकार को लेटर लिखा था। इस लेटर में उन्होंने कहा था कि अगर सरकार मदद के लिए आगे नहीं आती है तो वोडाफोन आइडिया दिवालिया हो सकती है। इसके बाद वोडाफोन के शेयर का भाव 4.55 रुपए तक आ गया था।

Also Read : पहली बार सेंसेक्स 59000 तो निफ्टी 17600 के पार हुआ बंद, जानिए क्या रही मुख्य वजह

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Vodafone Idea
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue