ADVERTISEMENT
होम / देश / Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर को लेकर होगी आज समीक्षा बैठक, पीएम को दी जाएंगी ये महत्वपूर्ण जानकारी

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर को लेकर होगी आज समीक्षा बैठक, पीएम को दी जाएंगी ये महत्वपूर्ण जानकारी

BY: Priyanshi Singh • LAST UPDATED : September 5, 2023, 10:42 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर को लेकर होगी आज समीक्षा बैठक, पीएम को दी जाएंगी ये महत्वपूर्ण जानकारी

Ayodhya Ram Mandir

India News (इंडिया न्यूज़),Ayodhya Ram Mandir: भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में है। आज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा और अयोध्या के विकास की  समीक्षा की जायेगी। इस बैठक में भाग लेने के लिए अयोध्या के ज़िलाधिकारी और आयुक्त दिल्ली पहुँच चुके हैं।सूत्रों के माने तो CM योगी आदित्यनाथ प्राण प्रतिष्ठा को लेकर की गई तैयारी और भविष्य की योजनाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अवगत करायेंगे। सूत्रों के मुताबिक़ राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 15 से 24 जनवरी 2024 के बीच तय मानी जा रही है।

प्राण प्रतिष्ठा के पहले संपूर्ण देश होगा राममय

बता दें हाल ही में ये जानकारी सामने आई थी कि अयोध्या, नवनिर्मित भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले संपूर्ण देश को राममय रंग में रंगने का आयोजन बनाया गया है। पूरे देशे में रामोत्सव  मनाने की रणनीति तैयार की गई है। दरअसल गांव गांव में अयोध्या से अक्षत व रामजन्मभूमि की रज ( मिट्टी ) भेजी जाएगी जिसके पूजन व संकल्प के साथ ही उत्सव की शुरुआत होगी।इसके लिए देशभर में पांच लाख मंदिरों का चयन किया गया है। इन मंदिरों में रामजन्मभूमि की रज व यहां से भेजे गए अक्षत को प्रतिष्ठित किया जाएग।

तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अक्षत व मिट्टी का पूजन

इस आयोजन को उत्सवी रंग देने का जिम्मा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संभाला है। यहां से रज व अक्षत संघ के स्वयंसेवक ही देशभर में पहुंचाएंगे। इस सामग्री को पहले संघ के 45 प्रांत मुख्यालयों पर भेजा जाएगा। वहां जिले और फिर गांवों तक इनकी पहुंच सुनिश्चित की जाऐगी। अयोध्या से इस सामग्री को भेजने की शुरुआत ही उत्सव के साथ होगी। गत दिनों प्राण प्रतिष्ठा समिति की बैठक में इस योजना को अंतिम रूप दिया गया। पहले श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से अक्षत व मिट्टी का पूजन होगा।

ये भी पढ़ें –

Tags:

ayodhya ram mandir

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT