शुक्रवार सुबह-सुबह ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट ने सबको चौंका दिया, ट्विटर पर ट्रेंड से लेकर क्रिकेटर, पूर्व क्रिकेटर और फैन्स सब ऋषभ पंत के सलामति के लिए दुआएं कर रहें है। फिलहाल पंत की हालत सुरक्षित है और उनका मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हम आपको उस कार के बारे में बतातें है जिस कार में ऋषभ पंत सवार थे, दुर्घटना के बाद कार पूरी तरह क्षतीग्रत होकर जल गया है, लेकिन ऋषभ पंत की जान उसे कार ने बचाई है। अब जानते है मर्सिडीज GLE 43 के कार के बारे में जिसे ऋषभ पंत चला रहे थे।
मर्सिडीज GLE 43 एक 5 स्टार सेफ्टी वाली कार है। यह रेटिंग किसी भी कार में सुरक्षा मानकों के आधार पर किया जाता है। इस कार को यूरो NCAP ने सबसे ज्यादा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है। यूरो NCAP के अनुसार कार को एडल्ट व्यक्ति के लिए 91% और बच्चों के लिए 90% सेफ्टी रेटिंग मिली है। हाईलेवल सेफ्टी वाली इस कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, सीट बेल्ट वॉर्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग, अडैप्टिव ब्रेक लाइट्स, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और मर्सिडीज का प्री-सेफ ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है।
इसके अलावा ओवर स्पीड वॉर्निंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, इमरजेंसी ब्रैक लाइट फ्लेशिंग, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन डिपार्चर प्रिवेन्शन, रियर क्रॉस-ट्राफिक असिस्ट, मिडल रियर थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट, मिडल रियर हैड रेस्ट, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइज़र, क्रैश सेंसर, ईबीडी, हिल डिसेंट कंट्रोल, 360 व्यू कैमरा जैसै एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।