India News (इंडिया न्यूज़), Rishi Sunak : हमारे देश में धूम-धाम से दिवाली का त्योहार मनाया गया। ना केवल हमारे देश में बल्कि ब्रिटेन में भी दिवाली मनाई गई। सोशल मीडिया पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनके परिवार का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें सुनक अपने परिवार के साथ रघुपति राघव राजा राम भजन गाते नजर आ रहे हैं।
- रघुपति राघव राजा राम भजन गाते नजर आएं
- पत्नी अक्षता मूर्ति और दोनों बेटियां कृष्णा और अनुष्का भी मौजूद
पूरे परिवार के साथ आएं नजर
वायरल हो रहा वीडियो इंग्लैंड के एक मंदिर का बताया जा रहा है। जहां दिवाली समारोह का आयोजन किया गया था। यहां सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ पहुंचे। यहां उनहें भजन गाते देखा गया। इससे पहले सोमवार (13 नवंबर) को सुनक अपने आवास के बाहर पारंपरिक ‘दीये’ जलाते नजर आएं थें।
ब्रिटेन के पीएम सुनक ने दिवाली समारोह के दौरान कहा था कि “मेरे पास एक बच्चे के रूप में बिताए गए समय की बहुत सारी सुखद यादें हैं। यह वह जगह है, जहां मेरे माता-पिता ने मूल्यों के साथ मुझे बड़ा किया। वो वैल्यूज यहां मजबूत हुए और यहां मैंने परिवार, विश्वास और सेवा, शिक्षा और कड़ी मेहनत के महत् को जाना। चारों ओर देखने पर, मुझे यहां प्रेरणा मिलती है, कि एक पूरी नई पीढ़ी उन्हीं मूल्यों के साथ पली-बढ़ी है।”
जी-20 के दौरान भारत दर्शन
बता दें इस मौके पर ऋषि सुनक के साथ उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और दोनों बेटियां कृष्णा और अनुष्का भी नजर आईं। ऋषि सुनक साउथेम्प्टन में ही पले बढ़ें हैं। लेकिन उनके अंदर भारतीय संस्कृति अभी भी झलकती है। जी-20 भारत दौरे के दौरान ऋषि सुनक दिल्ली के अझरधाम मंदिर में भी पहुंचे थें। जहां उन्होंने काफी समय बिताया था। सुनक को अक्सर भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ देखा गया है।
Also Read:
- MP Election 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, कह दी ये बड़ी बात
- Israeli-Hamas War Update : हमास की संसद पर लगा इजरायली झंडा, IDF का दावा 10 शक्तिशाली बटालियन तबाह
- Lalu Yadav : फॉर्म में आए लालू यादव, लोकसभा चुनाव से पहले खेला यदुवंशी ‘कार्ड’