Rishi Sunak Car Collection: भारतीय मूल के ऋषि सुनक को नये ब्रिटिश प्रधानमंत्री के तौर पर चुन लिया गया है। बता दें कि ब्रिटेन के 57वें प्रधानमंत्री बनते ही कंजर्वेटिव पार्टी के इस नेता से जुड़ी कई बातें सुर्खियों में आने लगी हैं। साथ ही ये पता चला है कि ऋषि लग्जरी कारों के शौकीन भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास फॉक्सवैगन गोल्फ GTI से लेकर Range Rover Sentinel जैसी कईं गाड़ियां मौजूद हैं। यहां हम आपको बताते है उनके कार कलेक्शन की पूरी जानकारी।
पीएम ऋषि के कार कलेक्शन में सबसे पहला नाम Range Rover Sentinel का आता है। जी हां, ये वही कार है जो भारत में प्रधानमंत्री के पास भी है। हालांकि, पीएम मोदी इसका आर्म्ड वर्जन इस्तेमाल करते हैं।
Rishi Sunak Car Collection.
इस कार में 5.0 लीटर का सुपरचार्ज V8 इंजन दिया गया है, जो 375hp की पावर और 625 Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। ये कार एक अल्ट्रा लग्जरी कार है, जिसे मुश्किल सड़कों पर भी बड़ी आसानी से चलाया जा सकता है।
सुनक के पास Land Rover Discovery सुपर लग्जरी कार भी है, जिसमें 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन मिलता है। साथ ही इस कार को 3.0 लीटर का डीजल इंजन विकल्प भी मिलता है। टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 335hp की पावर 450Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसका डीजल इंजन 254hp की पावर के साथ 600Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को 8-स्पीड का ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलता है।
जगुआर XJ L ऋषि सुनक की बेस कारों में से एक है। यह एक लग्जरी सेडान कार है जिसमें 13mmके स्टील प्लेट का इस्तेमाल किया गया है। इस फीचर के होने से यह कार लग्जरी होने के साथ-साथ चालक को काफी सुरक्षा भी देती है। पावरट्रेन के रूप में कार में 3.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 225bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
नई प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के पास फॉक्सवैगन की गोल्फ GTI कार भी है जो उनके घूमने के लिए इस्तेमाल होगी। इस कार में 2.0 लीटर का TSI इंजन लगा है जो 24hp की पावर और 280Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि इसे GTI के 40 साल पूरे करने की खुशी में लाया गया था और इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन को जोड़ा गया है।