इंडिया न्यूज, कीव:
Russia Ukraine Dispute Update रूसी सेना ने यूक्रेन पर हमलों के बीच यूक्रेन के चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर अपना कंट्रोल कर लिया है और इससे अब रेडिएशन लेवल बढ़ने की सूचना है। अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रायटर ने यह जानकारी दी है। उसके अनुसार चेर्नेबिल परमाणु संयंत्र की साइट पर रेडिएशन स्तर बढ़ते पाया है। रिपोर्टों के अनुसार रूसी सेना अब रिहायशी इलाकों को निशान बना रही है।
यूक्रेन की परमाणु एजेंसी ने इस बीच बताया कि वह निष्क्रिय चर्नोबिल परमाणु संयंत्र से बढ़े हुए रेडिएशन के लेवल को रिकॉर्ड किया जा रहा है। यह वही संयंत्र है जिससे अप्रैल, 1986 में विश्व की सबसे भयावह परमाणु दुर्घटना हुई थी। ब्लास्ट का असर पूरे यूरोप में हुआ था और समूचे क्षेत्र में रेडिएशन का असर हो गया था। यह प्लांट यूक्रेन की राजधानी कीव के उत्तर में स्थित है। कीव से इसकी दूरी 130 किलोमीटर दूर है। जिसे रिएक्टर में विस्फोट हुआ था, उसमें से विकिरण रिसाव रोकने के लिए उसे एक सुरक्षात्मक उपकरण से कवर किया गया है। पूरे संयंत्र को निष्क्रिय कर दिया गया है।
Also Read : Russia Ukraine War Crisis: क्या रूस का यूक्रेन पर हमला तीसरे विश्व युद्ध का संकेत है?
गौरतलब है कि आज सुबह रूस ने यूक्रेन पर मिसाइल व क्रूज से हमले किए हैं और इस बीच यूक्रेन ने कहा है कि चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर रूस के कब्जे की पुष्टि की है। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बयान जारी कर आज हुए हमलों के साथ ही परमाणु संयंत्र पर रूस के कब्जे की पुष्टि की है। यक्रेन के गृह मंत्री एंटोन जर्सेंको ने भी हमलों की पुष्टि की है।
READ ALSO: Russia And Ukraine Dispute: अमेरिका समेत कई देशों में भारी पड़ रहा रूस, जानिए कैसे?
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आज सुबह बयान जारी कर बताया कि रूसी सेना का पहला टारगेट वह और दूसरा टारगेट उनका परिवार है। उन्होंने भी अपनी पूरी सेना को जंग में उतारने का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ 18 से 60 वर्षीय यूक्रेन के पुरुष नागरिकों के देश छोड़ने पर रोक लगा दी गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूक्रेन ने अपने 10 हजार नागरिकों को रूसियों से मुकाबले के लिए उन्हें बंदूकें मुहैया करवाई हैं।
Also Read : Russia Ukraine War Crisis: क्या रूस का यूक्रेन पर हमला तीसरे विश्व युद्ध का संकेत है?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.