संबंधित खबरें
सुहागरात पर दुल्हन का वर्जिनिटी टेस्ट करवाने पहुंचे ससुराल वाले, बहू ने जो किया…सपने में भी सोच नहीं सकते सास-ससुर
जान की बाजी लगाकर महाकुंभ की सुरक्षा कर रहे मुस्लिम जवान, कह दी ऐसी बात, लटक गया कट्टरपंथियों का मुंह
RG Kar के 'हैवान' के लिए फरिश्ता बन गईं ये 2 महिलाएं, जज के सामने सुनाई ऐसी घटना, फटी रह गई पूरे कोर्ट की आखें, सामने आई अंदर की बात
'भारत के स्वर्ग' में अचानक फटा मौत का दरवाजा, यहां कदम रखा तो दिखने लगेंगे यमराज, सरकार ने भी घबराकर उठाया बड़ा कदम
RG Kar Case में फिर हुई ममता बनर्जी की बेइज्जती? लाइमलाइट लूटने चली थी TMC…फिर CBI ने खोल दी पोल
'संस्कृत की पढ़ाई, रिटायर्ड फौजी लेंगे क्लास…' जाने कैसा होगा इस राज्य में खुलने वाला मॉडर्न मदरसा?
India News(इंडिया न्यूज), S Jaishankar: राजनयिक से राजनेता बने एस जयशंकर ने मंगलवार को लगातार दूसरी बार विदेश मंत्री का कार्यभार संभाला। जयशंकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उन वरिष्ठ नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें पिछली सरकार में संभाल रहे मंत्रालयों की जिम्मेदारी फिर से सौंपी गई है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण समेत कई वरिष्ठ नेताओं को फिर से वही मंत्रालय सौंपे गए हैं, जो पिछली सरकार में उनके पास थे। जयशंकर प्रसाद उनमें से एक हैं। आज ये मंत्री कार्यभार संभालने में व्यस्त हैं। इस बीच, जयशंकर ने पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान को लेकर भारत का रुख क्या रहने वाला है, इस पर बयान दिया है। आइए इस खबर में आपको पूरी जानकारी बताते हैं।
विदेश मंत्री जयशंकर ने अगले पांच सालों के लिए चीन और पाकिस्तान के साथ संबंधों पर भारत का रुख भी स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा, कि ”किसी भी देश में, खासकर लोकतंत्र में, जब लगातार तीन बार सरकार चुनी जाती है, तो यह बहुत बड़ी बात होती है। इससे निश्चित रूप से दुनिया को एहसास होगा कि भारत में राजनीतिक स्थिरता है।” उन्होंने आगे कहा कि ”जहां तक चीन और पाकिस्तान का सवाल है, इन देशों के साथ भारत के संबंध थोड़े अलग हैं। इस वजह से समस्याएं भी अलग हैं। चीन के संबंध में हमारा ध्यान सीमा मुद्दों का समाधान खोजने पर होगा और पाकिस्तान के साथ हम सीमा पार आतंकवाद के सदियों पुराने मुद्दे का समाधान खोजना चाहेंगे। ये ऐसे मुद्दे हैं जो वर्षों से समस्या पैदा कर रहे हैं लेकिन हल नहीं हुए हैं।”
VIDEO | “I think it is a very big thing in democracy for a government to get elected for the third time in a row. The world must believe that India is politically stable and citizens trust their PM. For China, our focus is to resolve some issues regarding borders. For Pakistan,… pic.twitter.com/rQo1jOsiTg
— Press Trust of India (@PTI_News) June 11, 2024
इसी के साथ शपथ ग्रहण में जयशंकर को एक बार फिर विदेश मंत्री के तौर पर चुना गया जिसके बाद जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, कि ”मैंने विदेश मंत्री का पदभार संभाला। मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद।” वर्ष 2019 में विदेश मंत्री का पदभार संभालने वाले जयशंकर ने वैश्विक मंच पर कई जटिल मुद्दों पर भारत के रुख को स्पष्ट रूप से व्यक्त करने की अपनी क्षमता का आत्मविश्वास से प्रदर्शन किया है। जयशंकर ने रूस-यूक्रेन युद्ध, भारत की जी-20 अध्यक्षता, रूस से तेल खरीद समेत कई मामलों पर भारत के हितों को प्राथमिकता दी है। आपको बता दें कि विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर को काफी प्रशंसा मिली थी। लोगों ने उन्हें इतना स्नेह दिया कि वह एक बार फिर इस पद के लिए नियुक्त किए गए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.