Sachin Pilot: राजस्थान कांग्रेस के नेता और विधायक सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ 11 अप्रैल को अनशन पर बैठने की घोषणा कर दी है। आज रविवार को गहलोत सरकार पर आरोप लगाते हुए सचिन पायलट ने कहा, “वह बार-बार मांग करने पर भी भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे जनता में हमारी सरकार के खिलाफ गलत संदेश जा रहा है।”

सचिन पायलट ने आज रविवार, 9 अप्रैल को एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा, “हम सत्ता में आने से पहले भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के हुए तमाम मुद्दों को उठाए थे। जिस पर जनता ने हम पर भरोसा करके भारी बहुमत से जिताया था। मैंने दो बार सीएम गहलोत को इन मामलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया। अब राज्य में चुनाव के 6-7 महीने ही बचे हैं। भाजपा हमारे खिलाफ तमाम एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही लेकिन हमारी सरकार फिर भी भाजपा के भ्रष्टाचार के खिलाफ कदम नहीं उठा रही है। इसको लेकर मैं 11 अप्रैल को एक दिन के लिए अनशन पर बैठूंगां।”

ललित मोदी मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई- पायलट