India News (इंडिया न्यूज),Meerut Murder Case:मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक के बाद एक नए पन्ने खुल रहे हैं। अब इस केस में काले जादू का एंगल सामने आया है। साथ ही मुस्कान के पति की हत्या करने वाले उसके प्रेमी साहिल के घर से जो कुछ भी मिला उसे देखकर पुलिस दंग रह गई। पुलिस के मुताबिक मुस्कान जानती थी कि साहिल अंधविश्वासी है, इसी बात का उसने फायदा उठाया। फिर उसने अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया। मुस्कान ने साहिल के साथ मिलकर धारदार हथियार से सौरभ के सीने पर वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर उसने शव के 15 टुकड़े कर ड्रम में डालकर उस पर सीमेंट का घोल मिला दिया। दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं। इस हत्याकांड से पूरा मेरठ दहल उठा है।
सुनवाई के बाद जब दोनों को कोर्ट ले जाया गया तो वकीलों ने बाहर उनकी पिटाई भी की। पुलिस को मुस्कान के प्रेमी साहिल के घर से कई अजीबोगरीब चीजें मिली हैं, जिसने वारदात में उसका साथ दिया। उसके घर में आज भी कई राज छिपे हैं। सौरभ की हत्या करने के बाद साहिल उसका सिर और दोनों हाथ एक बैग में भरकर अपने घर ले आया था। पुलिस ने जब साहिल के घर की तलाशी ली तो अलग ही नजारा देखने को मिला। यहां की दीवारें अपने आप में बहुत कुछ बयां कर रही थीं। साहिल ने घर की दीवारों पर भगवान भोले शंकर की तस्वीर बनाई हुई थी। इसके अलावा एक जगह तंत्र क्रिया से जुड़ी एक बहुत बड़ी फोटो भी दिखी। उसने ये सभी तस्वीरें स्केच पेन की मदद से बनाई थीं। कमरे में एक बिल्ली भी मिली जो साहिल की पालतू बिल्ली बताई जा रही है। अंग्रेजी में कुछ वाक्य भी आरोपी साहिल की मानसिक स्थिति को बयां कर रहे थे। देर रात पुलिस ने उसके घर को सील कर दिया। एसपी सिटी ने पुलिस लाइन में सौरभ हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया। बताया कि मुस्कान का अपने पति सौरभ से विवाद चल रहा था। वहीं मुस्कान का साहिल से साल 2019 से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते मुस्कान ने अपने पति सौरभ की हत्या की योजना बनाई। साहिल दैवीय शक्ति में विश्वास करता था, इसलिए मुस्कान ने इसका फायदा उठाया। मुस्कान लगातार साहिल से कहती थी कि उसे दैवीय और अलौकिक शक्तियां महसूस होती हैं। मुस्कान साहिल को शिव कहती थी
Meerut Murder Case
उसने बताया- मुस्कान साहिल को भगवान शिव और खुद को पार्वती कहती थी। मुस्कान ने साहिल से कहा कि देवी मां ने उसे सौरभ की हत्या करने को कहा है। 3 मार्च को देर रात मुस्कान ने सौरभ को खाने में बेहोशी की दवा दे दी। देर रात करीब 1 बजे साहिल को घर बुलाया। मुस्कान और साहिल ने मिलकर बेहोश सौरभ के सीने में चाकू घोंप दिया। इसके बाद उसका सिर और दोनों हाथ काटकर बैग में डाल दिया। शव को पॉलीथिन में लपेटकर बेड पर डाल दिया। 4 मार्च को उन्होंने सीमेंट और ड्रम खरीदा। फिर शव के 15 टुकड़े करके उसमें डाल दिया। ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया।
एसपी सिटी ने बताया कि सौरभ का पासपोर्ट एक्सपायर होने वाला था। सौरभ पासपोर्ट रिन्यू कराने मेरठ आया था। नया पासपोर्ट बनवाने के बाद उसे अप्रैल में वापस ब्रिटेन लौटना था। इसी दौरान मुस्कान ने हत्या कर दी। मुस्कान ने 25 फरवरी की रात को भी सौरभ को मारने की कोशिश की थी। इस दौरान उसने शराब में मिलाकर उसे बेहोश करने वाली दवा दी थी। हालांकि, सौरभ ने तबीयत खराब होने की बात कहकर शराब नहीं पी और बच गया।
मुस्कान हमेशा अपने प्रेमी साहिल को काबू में रखना चाहती थी। मुस्कान ने अपने भाई और मां के नाम से दो अन्य स्नैपचैट आईडी भी बना रखी थी और इनसे अपने अकाउंट पर मैसेज भेजती थी। कभी-कभी वह यह दिखाने की कोशिश करती थी कि साहिल की दिवंगत मां की आत्मा मुस्कान के भाई के शरीर में आकर उससे बात करती है। बाद में वह साहिल को ये मैसेज पढ़वाती थी। मुस्कान दोनों आईडी से अपने स्नैपचैट पर मैसेज भेजती थी, जिसमें साहिल की तारीफ होती थी। साहिल को ये मैसेज दिखाकर मुस्कान यह भी दिखाने की कोशिश करती थी कि परिवार वालों को उनकी बातचीत से कोई ऐतराज नहीं है।
एक शहर, कई नाम… आखिर उत्तराखंड की राजधानी को दिए जाएंगे कितने नाम! क्या अब इस पर भी छिड़ेगा विवाद?