Hindi News / Indianews / Samajwadi Party Mla Zahid Jamal Beg Property Seized 3 Cars Dining Table Chair Police Raid After Minor House Help Suicide Case

सपा विधायक जाहिद जमाल को लगा नौकरानियों का श्राप? आलीशान घर पर गिरी गाज, जानें कुर्की में कैसे लुट गए नेता?

Samajwadi Party Vidhayak Property Seize: समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद जमाल बेग पिछले कुछ समय से जबरदस्त विवादों से घिरे हैं। नौकरानियों से जुड़े एक मामले के बाद उनके घर पर पुलिस कार्रवाई की गाज गिरी है।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Samajwadi Party Vidhayak Property Seize: योगी के राज्य उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के एक विधायक पर गाज गिरी है। सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के घर पर कुर्की की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके तीन मंजिला घर से कई सामान जब्त हो गए हैं। पुलिस प्रशासन ने जाहिद के घर पर धावा बोला और गाड़ियों समेत बर्तन समेत घर की कई चीजें उठाकर ले गए। पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है। जाहिद के परिवार पर नाबालिग नौकरानी के साथ बरर्बता करने और जान लेने के कई संगीन आरोप लगे हैं।

जिला प्रशासन ने की कुर्की की कार्रवाई

दरअसल, यूपी के भदोही से सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के घर पर जिला प्रशासन ने कुर्की की कार्रवाई करवाई है। इनके तीन मंजिला घर पर पुलिस मे रेड डाली है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस ने विधायक के बेटे को 18 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद विधायक ने 19 सितंबर को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वहीं दूसरी तरफ विधायक की पत्नी सीमा बेग फरार हो गईं। कोर्ट के आदेश के बाद भी हाजिर नहीं हुईं। ऐसे में एमपी-एमएलए कोर्ट ने कुर्की का आदेश दे दिया। 

सपा विधायक जाहिद जमाल को लगा नौकरानियों का श्राप? आलीशान घर पर गिरी गाज, जानें कुर्की में कैसे लुट गए नेता?

Samajwadi Party Vidhayak Property Seize(सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के घर की हुई कुर्की)

लिव इन रिलेशन की फोटो देख दूल्हे पर भड़की दुल्हन, शादी के बीच ही कर दिया ये कांड

कोर्ट के आदेश पर विधायक के मकान को किया गया कुर्क

इस मामले में पुलिस ने जानकारी दी कि, कोर्ट के आदेश पर विधायक के तीन मंजिला मकान को कुर्क किया गया है। यह जानकारी सामने आ रही है कि, कोर्ट के आदेश के बाद भी विधायक की पत्नी सीमा बेग  हाजिर नहीं हुई। इसी वजह से कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई का आदेश जारी किया है। जिसके अनुपालन में भदोही पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल, जब्त सामानों की अनुमातिक कीमत अभी बता पाना मुश्किल है। अभी सामानों की लिस्टिंग की जा रही है।मौजूदा समय में विधायक जाहिद बेग नैनी जेल और उनका बेटा वाराणसी जेल में बंद है। वहीं, विधायक की पत्नी सीमा बेग फरार चल रही हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है। हालांकि बताया जा रहा है कि, उनका अबतक कुछ पता नहीं चला है। 

Krishna Janmabhoomi Case: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, हिन्दू पक्ष की याचिका खारिज ; इस दिन होगी अगली सुनवाई

Tags:

BhadohiIndia newsindianewsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT