Hindi News / Indianews / Sambhal Jama Masjid Controversy Sp Viral Video Krishna Kumar Is Seen Telling The Crowd Present In Front Dont Ruin Your Future By Getting Trapped In The Trap Of These Leaders

'नेताओं के जाल में…', संभल में सीने पर पत्थर खाकर SP मुसलमानों से करते रहे अपील, Video देखकर सैल्यूट करने को खुद उठ जाएगा हाथ

Sambhal SP Viral Video: संभल हिंसा के दौरान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एसपी कृष्ण कुमार सामने मौजूद भीड़ से कहते नजर आ रहे हैं कि, "इन नेताओं के जाल में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद मत करो।

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal SP Viral Video: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार (24 नवंबर, 2024) को जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर पथराव किया गया। देखते ही देखते इस हिंसा ने काफी उग्र रूप ले लिया। उपद्रवियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और शांति स्थापित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। संभल में हुए इस बवाल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। ऐसा ही एक वीडियो संभल के एसपी कृष्ण कुमार का वायरल हो रहा है। जिसमें वह भारी पुलिस बल के साथ भीड़ को समझाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एसपी कृष्ण कुमार लाउडस्पीकर पर उपद्रवियों को संबोधित करते सुने जा सकते हैं।

संभल एसपी ने मुस्लिम युवाओं से की ये अपील

संभल हिंसा के दौरान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एसपी कृष्ण कुमार सामने मौजूद भीड़ से कहते नजर आ रहे हैं कि, “इन नेताओं के जाल में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद मत करो। वायरल हो रहे इस वीडियो में संभल एसपी दोबारा मुस्लिम युवकों से ये अपील करते हुए नजर आते हैं कि, अपने नेताओं के जाल में फंसकर अपना भविष्य बर्बाद मत करो।” इस दौरान सामने मौजूद भीड़ पुलिसकर्मियों पर पथराव करती है।

हिमाचल प्रदेश में लैंड स्लाइड की वजह से बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत; कई लोग घायल

Sambhal SP Viral Video(मुसलमानों से ये खास अपील करते नजर आए संभल एसपी)

AR Rahman से तलाक के बाद पत्नी को 2,000 करोड़ रुपये में से कितना फीसदी मिलेगा हिस्सा, वकील ने किया चौंकाने वाला खुलासा

एसपी ने आरोपियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई करने की कही बात

एसपी संभल का यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया से बात करते हुए एसपी संभल ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जिन लोगों ने अराजकता फैलाने की कोशिश की है, पुलिसकर्मियों पर पथराव और फायरिंग की है, उन सभी लोगों को हिरासत में लिया जाएगा और उनके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।” संभल के एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, “इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, मेरे अपने गनर की पीठ में चोट आई है। मुझे भी पैर में चोट आई है।” उन्होंने आगे कहा, “मौके पर मौजूद सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।”

कट्टरपंथियों का काल बना ये हिंदू योगी, अब बांग्लादेश ने कर दी उसकी ऐसी हालत, लाल हुई भारत की आंखें

क्या है इसके पीछे की वजह?

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, कैलादेवी मंदिर के मुख्य पुजारी ऋषिराज गिरी महाराज ने दावा किया है कि संभल की जामा मस्जिद कथित तौर पर हरिहर मंदिर है। ऋषिराज गिरी महाराज ने इसे लेकर सिविल कोर्ट में याचिका दायर कर सर्वे की मांग की थी। इस याचिका पर कोर्ट ने सात दिन के भीतर सर्वे रिपोर्ट पेश करने को कहा था। इसी सिलसिले में कोर्ट के आदेश पर रविवार सुबह टीम सर्वे के लिए जामा मस्जिद पहुंची। सर्वे टीम को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। अधिकारियों के मुताबिक सर्वे का काम सुचारू रूप से चल रहा था। इसी बीच मस्जिद के बाहर पहुंची भीड़ ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

‘गोलीबारी नहीं, हत्या है’, संभल हिंसा पर फट पड़े ओवैसी, 3 मुस्लिम युवकों जनाजे उठने पर कही ये बात

Tags:

India newsindianewsKrishna KumarSambhal violenceUP News
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue