संबंधित खबरें
भारत के इस राज्य में मिले HMPV वायरस के दो नए मामले, देश भर में मचा हडकंप, जानें सरकार ने क्या कहा?
Arvind Kejriwal ने लॉरेंस बिश्नोई का कर दिया पर्दाफाश! किए ऐसे खुलासे BJP के भी उड़े होश
ठंड की चादर में लिपटा देश, शीतलहर से कांप रहे लोग, दिल्ली में हो सकती है बारिश, जाने क्या है वेदर अपडेट?
हिल गई धरती, राजधानी दिल्ली से लेकर बिहार तक महसूस हुए भूकंप के झटके,कांप उठे लोग
ट्रेंड हुआ 'लॉकडाउन', स्वास्थ्य मंत्री बोले 'टेंशन की बात नहीं', फिर वायरस पर कर दिया बड़ा खुलासा
1954 का वो कुंभ जिसमे पहुंचे थे नेहरू, 1000+ लोगों की मौत लेकिन क्यों आज भी एक रहस्य है वो घटना… लेकिन एकलौता वो पत्रकार जिसने किया था सब कुछ रिकॉर्ड
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में कुछ दिनों पहले भड़की हिंसा ने देशभर में माहौल को गरमा दिया था। वहीं संभल में आज (6 दिसंबर) जुमे की नमाज के मद्देनजर डीआईजी रेंज और एसपी संभल ने देर रात फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। साथ ही धर्मगुरुओं ने लोगों से अपने क्षेत्र की मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील की। संभल में आज जुमे की नमाज के लिए ड्रोन से निगरानी होगी। वहीं डीआईजी ने तहसील के सभागार में धर्मगुरुओं के साथ बैठक की, जहां उन्होंने लोगों से अपने क्षेत्र की मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील की। डीआईजी रेंज मुनिराज जी ने कहा कि जिले में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है, जुमे की नमाज पर ड्रोन से नजर रखी जाएगी।
संभल में हुई हिंसा के बाद दूसरे जुमे की नमाज के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने गुरुवार (5 दिसंबर) को बताया कि आज हमने 30 कमेटियों के साथ बैठक की। इसके अलावा हमने सभी मस्जिदों के प्रमुखों से भी बात की। जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसके लिए तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। इससे पहले भी तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। उन्होंने आगे कहा कि जुमे की नमाज को लेकर हम पूरी तरह सतर्क और चौकस हैं। राहत की बात यह है कि सब कुछ नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है।
जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि प्रशासन की तरफ से ऐसी कोई संख्या तय नहीं की गई है कि जुमे की नमाज के लिए कितने लोग आ सकते हैं। लेकिन हमने अपील की है कि कम से कम लोग नमाज के लिए आएं।
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने कहा कि पिछले जुमे की नमाज के लिए सिर्फ 700 से 800 लोग आए थे। मेरी लोगों से अपील है कि वे इस बार भी उतनी ही संख्या में नमाज के लिए आएं। उन्होंने कहा कि हमने सभी मस्जिदों के प्रमुखों से अपील की है कि जिस तरह से पहले नमाज पढ़ी जाती थी, उसी तरह से इस बार भी पढ़ी जाए।
.@digmoradabad श्री मुनिराज जी, @DmSambhal डॉ0 राजेन्द्र पैंसिया व #SPSambhal @Krishan_IPS द्वारा कस्बा सम्भल में शुक्रवार जुम्मे की नमाज व कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत #RRF, #RPF फोर्स एवं थानों के पुलिस बल के साथ पैदल गस्त की गयी।#FootPatrolling pic.twitter.com/Tob0JZPC4w
— SAMBHAL POLICE (@sambhalpolice) December 5, 2024
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध कर रहे लोगों ने सर्वे टीम और पुलिस पर हमला कर दिया। इसके बाद स्थिति हिंसक हो गई। इस हिंसा में कई लोगों की जान चली गई, जबकि कई घायल हो गए। वहीं सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि इस हिंसा में शामिल किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा। हाल ही में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान कर उनके पोस्टर जारी किए गए। सरकार की ओर से यह भी कहा गया कि इन उपद्रवियों की जानकारी देने वाले को इनाम भी दिया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.