Hindi News / Indianews / Sambhal Violence To Escape From Up Police Rioters From Sambhal Are Hiding In Delhi

दंगाईयों ने कानून से बचने के लिए जामिया-शाहीन बाग…योगी के सिघमों ने 2 को धर दबोचा, अब मिलेगी ऐसी सजा याग रखेंगी 7 पुश्तें

दिल्ली से पहली गिरफ्तारी अदनान की हुई है। संभल हिंसा के बाद वो अपने साथियों के साथ दिल्ली आकर रहने लगा।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence News : यूपी में 24 नवंबर को संभल जिले में हुई हिंसा ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया था। संभल में हुई हिंसा में कई लोग मारे गए थे। पुलिस लगातार हिंसा में शामिल आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी राजधानी दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में जाकर छूप रहे हैं। पुलिस अब कारवाई करते हुए कई अहम किरदारों को दिल्ली से हिरासत में ले चुकी है। ओखला, जामिया, शाहीन बाग, जहांगीरपुरी और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में कई आरोपी पनाह लिए बैठे हैं।

दिल्ली से पहली गिरफ्तारी अदनान की हुई है। संभल हिंसा के बाद वो अपने साथियों के साथ दिल्ली आकर रहने लगा। पुलिस को आशंका है कि कई आरोपियों ने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पनाह ली है और कोई न कोई रोजगार करने में लगे हैं ताकि पुलिस से बचे रहे।

Video: ‘7 दरोगाओं के हाथ-पैर तुड़वाकर, गड्ढे में फिंकवाकर…’, ऐसे मंत्री बने UP के ये दिग्गज नेता? पब्लिक में गलती से ये क्या कबूल गए

Sambhal Violence Update : संभल हिंसा अपडेट

आखिरकार खुल गई निकिता सिंघानिया की सबसे बड़ी पोल,अतुल सुभाष के पिता ने किया ऐसा खुलासा,पुलिस का भी ठनका माथा 

एसपी पर गोली तलाने वाली गिरफ्तार

अदनान के बाद पुलिस ने शाजेब नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है। शाजेब पर एसपी संभल के ऊपर फायरिंग करने का आरोप था और उसकी लोकेशन भी जहांगीरपुरी और लक्ष्मीनगर में मिली थी। जानकारी के मुताबिक वो पुलिस की दबिश से बचने के लिए संभल में सरेंडर करने के लिए आया था। लेकिन जब तक वो सरेंडर करता उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके अलावा नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके से सलीम नाम का आरोपी पकड़ गया है। पुलिस के मुताबिक वो वहां पर मजदूरी कर अपना गुजारा कर रहा था।

दिल्ली में छिपे हैं आरोपी

24 नवंबर को संभल हिंसा के बाद से पुलिस लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। पुलिस से बचने के लिए आरोपियों ने राजधानी दिल्ली में अलग-अलग इलाकों में पनाह ली हुई है। संभल पुलिस को शक है कि हिंसा के कई आरोपी दिल्ली में पनाह लेकर बैठे हैं, जो किसी न किसी रिश्तेदार या दोस्तों के पास छिपे बैठे हैं। लेकिन एक महीना से ज्यादा बीत जाने की वजह से अब पुलिस उन पर शिंकजा कसते जा रही है।

मई 2022 से स्थिर बनी हुई है पेट्रोल-डीजल की कीमत, दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले देशवासियों को मिलेगी बड़ी राहत?

Tags:

sambhal violence news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue