संबंधित खबरें
अलग लेवल पर पहुंचा Rahul Gandhi का धक्का कांड, ICU में पहुचा BJP का एक और सांसद, नए वीडियो ने उड़ाए कांग्रेस के होश
Atul Subhash केस में नया खुलासा, निकिता के भाई ने खोला चाचा का वो राज, बस 50 हजार रुपए में कट जाएंगे पाप?
Rahul Gandhi ने बुजुर्ग को धक्का देकर 'RSS की लाठी' पर मढ़ी गलती? ICU में भर्ती हुआ सांसद तो कांग्रेस ने दी ये सफाई
मुंबई के सरकारी दफ़्तर में रिश्वत का खेल, सीबीआई ने प्लान बना मारा छापा, सात हुए गिरफ्तार
Rahul Gandhi की इस हरकत से बुजुर्ग BJP सांसद का फटा सिर? वीडियो में सुनाया दर्द, अब कांग्रेस की खैर नहीं
हे भगवान! दर्दनाक तरह से लुटा नई दुल्हन का सुहाग, मेंहदी वाले हाथों से बीनने पड़े टुकड़े, कहानी सुनकर रो पड़ी इंसानियत
India News ( इंडिया ), Sanatan Dharma controversy: सनातन धर्म के लोकर DMK नेता उदयनिधि स्टलिन के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने नेताओं को तथ्यों के अधार पर खुल कर बोले की छूट दी थी। अब इसे लेकर तमिलनाडू के मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम के स्टालिन ने पलटवार करते हुए अपनी पार्टियों के नेताओं के लिए के खास ट्विट किया और बीजेपी पर तंज कसा। उन्होंने ट्विट करते हुए पार्टी के नेताओं के सलहा दी कि वो बीजेपी से मणिपुर हिंसा, अडानी हिंडनबर्ग और CAG रिपोर्ट को लेकर सवाल पूछे।
उन्होंने सनातन धर्म पर चल रहे विवाद को लेकर लिखा कि “जबकि प्रधान मंत्री आम आदमी को प्रभावित करने वाले रोजमर्रा के मुद्दों पर चुप रहते हैं, उनका मंत्रिमंडल झूठी बातें फैलाकर और कुछ मीडिया आउटलेट्स के समर्थन से इसे बढ़ावा देकर सनातनधर्म पर ध्यान केंद्रित करता है। मैं अपने डीएमके नेताओं और कैडर से आग्रह करता हूं कि वे इस तरह की ध्यान भटकाने वाली रणनीति पर प्रतिक्रिया न करें।
उन्होंने आगे लिखा कि, “भाजपा की 9 साल की विफलताओं को उजागर करने के साथ-साथ, मणिपुर हिंसा, अडानी हिंडनबर्ग और CAG रिपोर्ट में 7.50 लाख करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि और अन्य जरूरी मुद्दों पर भाजपा से सवाल पूछना जारी रखेंगे। हम सवाल पूछते रहेंगे। और INDIA गठबंधन भी ऐसा ही करेगा,”
While the Prime Minister remains silent on everyday issues impacting the common man, his cabinet focuses on #SanatanaDharma by spreading false narratives and fuelling it with support from a few media outlets.
I urge our DMK leaders and cadre not to react to such diversion… pic.twitter.com/rb63UfbWSl
— M.K.Stalin (@mkstalin) September 13, 2023
बता दें कि ये पूरा विवाद उस वक्त शुरु हुआ जब तमिलाडू सीएम एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर एक विवादित टिप्पणी कि थी। उन्होंने सनातन धर्म सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ बताया था। इसके अलावा उन्होंने सनातन को खत्म करने की बात करते हुए धर्म की तुलना डेंगू मलेरिया और कोरोना से की थी। वहीं इस बाद एक अन्य DMK नेता ने एक कदम आगे बढ़ते हुए उदयनिधि स्टालिन का समर्थन किया और सनातन की तुलना HIV से की।
उदयनिधि स्टलिन के इस बयान को बीजेपी गठबंधन के साथ जोड़ रही है। बीजेपी लगातार इस मामले को लेकर विपक्ष पर हमलावर है। वहीं पीएम मोदी ने दिल्ली जी-20 से पहले अपने मंत्रियों की खास बैठक में इस बात को लेकर पार्टी के सभी नेताओं को खुल कर बोलने की छूट दी। उन्होंने कहा कि सनातन पर विवादित टिप्पणी करने वाले सभी नेताओं का खुल कर विरोध किया जाऐ और तथ्यों पर आधारित अपनी बात रखी जाएं।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.