India News (इंडिया न्यूज़), Sandeshkhali Voilence: पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी और सीपीआई (एम) की बृंदा करात को पुलिस ने मंगलवार (20 फरवरी) को 24 परगना जिले के संदेशखाली जाने से रोक दिया। बता दें इस समय संदेशखाली में महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप के बात वहां माहौल तनावपूर्ण हो गया है। जिसके बाद पुलिस ने वहां दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत आवागमन पर रोक लगा दिया है।

पुलिस कहना है सुवेंदु अधिकारी को इस लिये रोका गया है कि उनकी यात्रा भड़क सकती है। सीपीआई (एम) नेता बृंदा करात ने कहा, हम यहां केवल उन महिलाओं से बात करने आए थे, जिन पर हमला किया गया था। हमने पहले ही उनसे फ़ोन पर बात कर ली थी और उन्होंने हमें आमंत्रित किया था।

ये भी पढ़ें-Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मतगणना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश, 8 ‘चिह्नित’ मतपत्रों को बताया वैध

कलकत्ता HC ने दी अनुमति:

बता दें, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सुवेंदु अधिकारी को संदेशखाली जाने की अनुमति दिए जाने के एक दिन बाद आया है। अधिकारी ने संदेशखाली जाने और कथित अत्याचारों से प्रभावित लोगों से मिलने की अनुमति मांगने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उन्हें स्थानीय पुलिस स्टेशन के समक्ष एक शपथ पत्र देने का भी निर्देश दिया गया था, जिसमें यह वादा किया गया था कि वह अपनी यात्रा के दौरान कानून और व्यवस्था को बाधित करने वाली किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें-PM Modi Jammu Visit: पीएम मोदी ने जम्मू में की कई परियोजनाओं की शुरुआत, आर्टिकल 370 को बताया विकास में मुख्य बाधक