Hindi News / Indianews / Sanjay Raut On Pm Modi Prime Minister Modi Says That If You Want To Do Corruption Do It Only By Coming To Bjp

Sanjay Raut On Pm Modi: प्रधानमंत्री मोदी का कहना है कि भ्रष्टाचार करना है तो सिर्फ भाजपा में आकर करिए: संजय राउत

India News (इंडिया न्यूज़),Sanjay Raut On Pm Modi: पीएम मोदी (PM Modi) आज यानी मंगलवार (27 जून) को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम ने भोपाल में एक जमसभा को संबोधीत करते गारंटी और भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया। जिसे लेकर पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है। ऐसे में इस पूरे […]

BY: Priyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़),Sanjay Raut On Pm Modi: पीएम मोदी (PM Modi) आज यानी मंगलवार (27 जून) को मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। पीएम ने भोपाल में एक जमसभा को संबोधीत करते गारंटी और भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा बयान दिया। जिसे लेकर पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है। ऐसे में इस पूरे बयान को लेकर सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यही कहना है कि भ्रष्टाचार करना है तो सिर्फ भाजपा में आकर करिए।

भ्रष्टाचार करना है तो सिर्फ भाजपा में आइए

सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यही कहना है कि भ्रष्टाचार करना है तो सिर्फ भाजपा में आकर करिए, बाहर रहकर भ्रष्टाचार मत करिए। उनका निमंत्रण है कि भ्रष्टाचार करना है तो हमारी पार्टी में आइए, दरवाज़ा खुला है।”

हर घोटालेबाज पर कार्रवाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में जनसभाक को संबोधीत करते हुए कहा,”आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं। अगर उनकी(विपक्ष) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी। हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर ही रहेगा। आज जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर इनकी ये जुगलबंदी हो रही है।”

कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला

PM मोदी ने कहा,”आजकल एक नया शब्द बहुत प्रचलित हो रहा है- वो शब्द गारंटी हैं, ये विपक्षी दल की किसी चीज की गारंटी हैं…ये गारंटी भ्रष्टाचार की, लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की है। कुछ दिन पहले इनका एक ‘फोटो ऑप’ कार्यक्रम हुआ था उसमें उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं। कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है।”

ये भी पढ़ें – Bhupesh Baghel On UCC Issue :भूपेश बघेल का PM मोदी पर बड़ा बयान, कहा – पीएम सिर्फ हिंदू-मुसलमान के हिसाब से सोचते हैं.. 

Tags:

CorruptionPM ModiPM Modi On Triple TalaqPM Modi on UCCSanjay Raut On Pm ModiTripleTalaquccuniform civil codeट्रिपल तलाकपीएम मोदीभाजपायूसीसीसमान नागरिक संहिता
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue