होम / देश / Sansad TV Launch : लोकसभा और राज्यसभा टीवी को मर्ज कर बने संसद टीवी का शुभारंभ

Sansad TV Launch : लोकसभा और राज्यसभा टीवी को मर्ज कर बने संसद टीवी का शुभारंभ

BY: Vir Singh • LAST UPDATED : September 15, 2021, 2:09 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Sansad TV Launch : लोकसभा और राज्यसभा टीवी को मर्ज कर बने संसद टीवी का शुभारंभ

Sansad TV Launch

पीएम बोले, आपके पास बेहतर कन्टेंट होगा तो लोग खुद आपसे जुड़ते जाते हैं

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Sansad TV Launch : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendera Modi) ने बुधवार को ‘Sansad TV’ की शुरुआत की। इसी के साथ लोकसभा टीवी (Loksabha TV) और राज्यसभा (Rajyasabha TV) का विलय (merging) हो गया है। दोनों को मिलाकर संसद टीवी को बनाया गया है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि हमारी संसद में जब सत्र होता है तो अलग-अलग विषयों पर बहस होती है। उस दौरान युवाओं के लिए बहुत कुछ सीखने के लिए होता है। उन्होंने कहा, हमारे माननीय सदस्यों को भी जब पता होता है कि देश हमें देख रहा है तो उन्हें भी संसद के भीतर बेहतर आचरण व बेहतर बहस की प्रेरणा मिलती है।प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के लिए लोकतंत्र केवल एक व्यवस्था नहीं है, एक विचार है। उन्होंने कहा, मेरा अनुभव है कि ‘Content is Connect’ यानी, जब आपके पास बेहतर कन्टेंट होगा तो लोग खुद ही आपके साथ जुड़ते जाते हैं। ये बात जितनी मीडिया पर लागू होती है, उतनी ही हमारी संसदीय व्यवस्था पर भी लागू होती है, क्योंकि संसद में सिर्फ पॉलिटिक्स नहीं है, पॉलिसी भी है।

Sansad TV : ढाई साल पहले शुरू हुई प्रकिया

संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कपूर ने कहा कि संसद टीवी के गठन की प्रकिया ढाई साल पहले शुरू हुई थी। सूर्यप्रकाश समिति की सिफारिश के आधार पर संसद टीवी ने आकार लिया। पीएम ने कहा कि तेजी से बदलते समय में मीडिया और टीवी चैनल्स की भूमिका भी तेजी से बदल रही है। 21वीं सदी तो विशेष रूप से संचार और संवाद के जरिए क्रांति ला रही है। ऐसे में ये स्वाभाविक हो जाता है कि हमारी संसद से जुड़े चैनल भी इन आधुनिक व्यवस्थाओं के हिसाब से खुद को परिवर्तित करें।

Read More : Parliament TV launch today : शाम छह बजे होगा शुभारंभ

Tags:

PMSansad TV

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT