Hindi News / Indianews / Saurabh Rajput Murder His Own People Became Thirsty For His Blood Betrayed Him In Love You Will Scream After Hearing The Tales Of Horrific Murders From Saurabh To Shraddha Walkar

अपने ही बने खून के प्यासे, प्यार में किया विश्वासघात, सौरभ से लेकर श्रद्धा वालकर तक खौफनाक हत्याओं की दास्तां सुन निकल जाएंगी चीखें

Saurabh Rajput Murder: जहां मेरठ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर दिए, वहीं बनारस में एक लड़की ने नए बॉयफ्रेंड से अपने पुराने प्रेमी को मरवा दिया।

BY: Pratibha Pathak • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Saurabh Rajput Murder: हाल ही में मेरठ और बनारस में हुए दो दिल दहला देने वाले हत्याकांडों ने एक बार फिर रिश्तों की क्रूर सच्चाई को उजागर कर दिया है। जहां मेरठ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर दिए, वहीं बनारस में एक लड़की ने नए बॉयफ्रेंड से अपने पुराने प्रेमी को मरवा दिया। इन घटनाओं ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड जैसी विभत्स वारदातों की याद ताजा कर दी है, जहां प्रेम और रिश्तों का खूनी खेल खेला गया। आखिर ऐसा क्या हो रहा है कि लोग प्यार और विश्वास को हिंसा में बदल रहे हैं?

मेरठ में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या

मेरठ में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की नृशंस हत्या कर दी। सौरभ राजपूत, जो विदेश में नौकरी करता था, अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने भारत आया था। उसे जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने उसकी मौत की साजिश रच रखी है। चार मार्च को मुस्कान ने सौरभ के खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद मुस्कान और साहिल ने मिलकर चाकू से सौरभ की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को टुकड़ों में काटा और उन्हें ठिकाने लगाने के लिए एक प्लास्टिक ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट और रेत डाल दिया। इसके बाद प्रेमी जोड़ा आराम से शिमला घूमने चला गया और 17 मार्च को वापस लौटा। जब पुलिस ने छानबीन की तो शव और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद हुए। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई।

जेट इंजन बनाने वाला छठा देश होगा भारत, पाकिस्तान-बांग्लादेश रह गए पीछे, आसमान में बढ़ने वाली है इंडिया की ताकत

Saurabh Rajput Murder: अपने ही बने खून के प्यासे, प्यार में किया विश्वासघात

बनारस में पुराने प्रेमी की हत्या कराई

मेरठ जैसी ही एक वारदात बनारस में घटी, जहां एक युवती ने अपने नए बॉयफ्रेंड से पुराने प्रेमी की हत्या करवा दी। मामला होली की रात का है, जब वाराणसी के औसानगंज इलाके में दिलजीत उर्फ रंगोली नामक युवक को गोली मार दी गई। यह हत्या सुनियोजित थी, क्योंकि मृतक की प्रेमिका ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर एक महीने पहले ही हत्या की योजना बना ली थी। होली की रात प्रेमिका ने दिलजीत को अपने घर के नीचे बुलाया और जैसे ही वह पहुंचा, उसके नए प्रेमी ने उसे गोली मार दी। पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रेमिका और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है।

पुणे में दोस्त बना हत्यारा

ऐसा ही एक और चौंकाने वाला मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया, जहां एक दोस्त ने ही अपने साथी की बेरहमी से हत्या कर दी। अहिल्यानगर के एक गांव में 19 वर्षीय युवक की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर दो कुओं में फेंक दिए गए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों को संदेह था कि मृतक ने उनकी निकटता को लेकर अफवाह फैलाई थी। इसी गुस्से में उन्होंने उसकी जान ले ली।

बेंगलुरु में महिला के शव के 30 टुकड़े कर फ्रिज में रखे

बेंगलुरु में भी हाल ही में एक ऐसा ही हत्याकांड हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। एक महिला की हत्या करने के बाद उसके शरीर के 30 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए गए थे। इस हत्याकांड का रहस्य अभी पूरी तरह से खुला नहीं है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि किसी परिचित ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। महिला घर पर अकेली रहती थी, जबकि उसका पति पास के एक आश्रम में काम करता था। पुलिस को तब मामले की भनक लगी जब घर से बदबू आने लगी। जांच के दौरान महिला के शव के टुकड़े फ्रिज में मिले, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

श्रद्धा वालकर हत्याकांड से झकझोर देने वाली वारदातें

इन हत्याओं ने श्रद्धा वालकर हत्याकांड की भयावह यादें ताजा कर दी हैं। 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए थे। आफताब ने यह भी कबूल किया था कि उसने शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए चाकू, हथौड़ा और फावड़ा खरीदा था।

विदेशी महिला की चीखों से गूंज उठा धर्मशाला, तंत्र मंत्र के बहाने धर्मगुरु ने ही बनाया हवस का शिकार, इलाज करने के नाम पर उठाया फायदा

रिश्तों की मौत: आखिर क्यों बढ़ रही हैं ऐसी घटनाएं?

मेरठ, बनारस, पुणे, बेंगलुरु और दिल्ली में हुई इन घटनाओं ने समाज को हिलाकर रख दिया है। आखिर कैसे लोग अपने साथी, प्रेमी या दोस्तों की इस हद तक बेरहमी से हत्या करने लगे हैं? प्यार कभी हिंसा के रास्ते पर नहीं जाता, फिर क्यों रिश्तों में इतनी नफरत भरती जा रही है? विशेषज्ञों का मानना है कि मानसिक अस्थिरता, आक्रोश और असुरक्षा की भावना इन अपराधों की मुख्य वजह बन रही है। इसके अलावा, डिजिटल दौर में रिश्तों की अस्थिरता और भरोसे की कमी भी हिंसा को बढ़ावा दे रही है।

समाज के लिए खतरे की घंटी

रिश्तों में बढ़ती हिंसा और क्रूरता समाज के लिए एक गंभीर खतरा बन चुकी है। ऐसे मामलों को रोकने के लिए कड़े कानूनों के साथ-साथ लोगों में नैतिक शिक्षा और रिश्तों की अहमियत समझाने की भी जरूरत है। केवल कठोर सजा ही समाधान नहीं है, बल्कि यह भी आवश्यक है कि लोग रिश्तों की गरिमा को समझें और विवादों को संवाद के जरिए हल करें। जब तक समाज में संवेदनशीलता नहीं आएगी, तब तक ऐसे दिल दहला देने वाले अपराध होते रहेंगे।

हेलो योगी जी! अब होगी सभी परेशानियां दूर, सीधे CM को बताएं अपनी शिकायत, ये रहा हेल्पलाइन नंबर और संपर्क करने के तरीके

Tags:

crime newsMeerut murder caseSaurabh Rajput MurderShraddha Walkar
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue